गुना। जिले के लक्ष्मीगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में जिन वादों को लेकर चुनाव लड़े थे, उन वादों की चुनाव में अब कोई बात नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में दम है तो वह नोटबंदी, जीएसटी और रोजगार पर वोट मांगे.
मोदी को राजीव गांधी पर कीचड़ उछालते शर्म नहीं आती: राज बब्बर
राजबब्बर ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री गालीगलौज की राजनीति पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शर्म नहीं आती, जो वे भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कीचड़ उछाल रहे हैं. बीजेपी ने भोपाल में ऐसे प्रत्याशी को उतारा है, जो शहीदों का अपमान करती है. उन्होंने कहा कि जब पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए थे, तब आप फोटो खिंचवा रहे थे, फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान राज बब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी हैसियत नहीं है कि मैं उनके लिए वोट मांगूं.
पीएम मोदी से लेकर शिवराज तक सब एक नंबर के झूठे हैंः सिंधिया
इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जमकर आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपाईयों को आमने-सामने विकास पर बहस करने की चुनौती दी, लेकिन वे यह चुनौती स्वीकार नहीं करते. बीजेपी में पीएम से लेकर शिवराज तक सब के सब एक नंबर के झूठे और नौटंकीबाज हैं. सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए आमजन से 12 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह संबंध राजनीति और वोटों का संबंध नहीं है, यह संबंध दिल का और खून के रिश्ते का संबंध है. यह सिंधिया सदैव आपका सेवक था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं अपनी अंतिम सांस तक अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करता रहूंगा.