ETV Bharat / state

नकली दूध के खिलाफ प्रशासन सख्त, छापेमारी कर हजारों लीटर दूध किया नष्ट

गुना में कई जगहों पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम चल रहा था. रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों और दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर हजारों लीटर दूध नष्ट किया.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:59 PM IST

डेयरी संचालकों और दुकानों पर छापेमारी

गुना। शहर में खुलेआम केमिकल युक्त नकली दूध का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है. गुना में कई जगहों पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों और दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर हजारों लीटर दूध नष्ट किया. साथ ही जांच के लिए सिंथेटिक दूध के नमूने भी लिये.

डेयरी संचालकों और दुकानों पर छापेमारी

शहर के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से दूध बनाकर बेचने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी. जिसके आधार पर एसडीएम शिवानी गर्ग के निर्देश पर जगदीश कॉलोनी स्थित ममता डेयरी के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां दूध एवं दूध से बनी सामग्री को अवैध रूप से बनाया जा रहा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.

उक्त दुकान से घरेलू उपयोग में लाने वाले सात सिलेंडरों को भी जब्त किया है. वहीं टीम ने बिना अनुमति के बनाये जा रहे सभी प्रोडक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, साथ ही शहर के 6 बड़े डेयरी संचालकों की दुकानों एवं गोदामों पर भी कार्रवाई की गई है.

गुना। शहर में खुलेआम केमिकल युक्त नकली दूध का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर रहा है. गुना में कई जगहों पर सिंथेटिक दूध बनाने का काम चल रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों और दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी कर हजारों लीटर दूध नष्ट किया. साथ ही जांच के लिए सिंथेटिक दूध के नमूने भी लिये.

डेयरी संचालकों और दुकानों पर छापेमारी

शहर के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से दूध बनाकर बेचने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी. जिसके आधार पर एसडीएम शिवानी गर्ग के निर्देश पर जगदीश कॉलोनी स्थित ममता डेयरी के गोदाम पर छापेमारी की गई. जहां दूध एवं दूध से बनी सामग्री को अवैध रूप से बनाया जा रहा था. जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है.

उक्त दुकान से घरेलू उपयोग में लाने वाले सात सिलेंडरों को भी जब्त किया है. वहीं टीम ने बिना अनुमति के बनाये जा रहे सभी प्रोडक्ट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, साथ ही शहर के 6 बड़े डेयरी संचालकों की दुकानों एवं गोदामों पर भी कार्रवाई की गई है.

Intro:
गुना। शहरवासियों की जान से खिलवाड़ कर रहे डेयरी संचालकों पर लंबे अर्से बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। पिछले काफी दिनों से प्रशासन को शहर में कई जगह पर सिंथेटिक दूध का निर्माण कर धड़ल्ले से बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद रविवार को आधा दर्जन से अधिक डेयरी संचालकों की फर्मों पर छापेमार कार्रवाई कर सिंथेटिक दूध के नमूने लिए गए। इस दौरान मौके पर ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर दूध को नष्ट किया। Body:दरअसल शहर के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से दूध का निर्माण कर बेचने की सूचना प्रशासन को मिल रही थी। जिसके आधार एसडीएम शिवानी गर्ग के ने नेतृत्व में जगदीश कॉलोनी में ममता डेयरी के गोदाम पर 12 सदस्यीय टीम द्वारा छापामारी की गई। जिसमें दूध एवं  दूध से बनी सामग्री अवैध रूप से निर्मित किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया है। उक्त दुकान से घरेलू उपयोग में लाने वाले 7 सिलेंडरों को भी जप्त किया है। वही टीम ने बिना अनुमति के निर्मित किए जा रहे सभी प्रोडक्ट के सैम्पल लिए है। जिन्हें जाँच के लिये भेजा जायेगा । इसी प्रकार शहर में 6 बड़े डेयरी संचालकों की दुकानों एवं गोदामों पर भी कार्रवाई की गई है ।
लगातार नहीं होतीं कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि प्रशासन की तमाम कार्रवाईयों के बावजूद शहर में खुलेआम नकली दूध और केमिकल युक्त दूध का कारोबार जारी है। केमिकलयुक्त दूध से बच्चों और बुजुर्गो के स्वास्थ्य पर प्रभाव पडेगा। Conclusion:जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में जहाँ देखो बिना मानक स्तर की डेयरी खुल रही है जिसका खामियाजा आम नागरिको को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जिले का खाद्य विभाग पूर्णत: निष्क्रिय है। त्यौहारी सीजन या कभी-जभी ही खाद्य विभाग की निंद्रा टूटते देखी जा सकती है। यदि प्रशासन लगातार इन पर कार्रवाई करे तो निश्चित तौर पर जानलेवा यह व्यापार बंद हो सके। इसी के कारण दूध की गुणवत्ता दिन ब दिन खराब होती जा रही है।
बाइट शिवानी गर्ग एसडीएम गुना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.