गुना। स्थानीय प्रशासन ने कोरोना महामारी से लड़ने और लोगों को बचाने के लिए एक नवाचार शुरू किया है. बता दें कि बमौरी तहसील के फतेहगढ़ में विभिन्न राज्यों से आए 117 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिनकी सारी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही इन मजदूरों के मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ख्लाय रखा जा रहा है.
भीलवाड़ा से आए लोगों को किया गया है क्वॉरेंटाइन
दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा से आये लोगों को फतेहगढ़ के स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. मंगलवार को इनके मनोरंजन और ऐसी विपरीत परिस्थिति में सकारात्मक बने रहने के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से इन नागरिकों को यहां रोका गया है. जहां इन्हें कोरोना से बचाव के तरीके, सफाई रखने आदि के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.