गुना। जिले के बीलाखेड़ी गांव से डराने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला रूढ़िवादी परम्पराओं में विश्वास रखने वाले बंजारा समुदाय से जुड़ा है. कोरोना की सख्त गाइडलाइन जारी होने के बावजूद बंजारा समाज ने फतेहगढ़ के बीलाखेड़ी गांव में सार्वजनिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें 20 जोड़ों का विवाह इस सम्मेलन हुआ, और सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. सोशल डिस्टेंस का नियम तार-तार हो गया. वहीं लोग कोरोना से इतने बेखबर नजर आए कि चेहरों पर मास्क भी दिखाई नहीं दिया.
गुनाः बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई
कर्फ्यू में सख्ती के बावजूद लापरवाही
गुना जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर काफी सख्ती है, इसलिए यहां के बाजार पूरी तरह बंद है. वहीं बंजारा समाज ने सम्मेलन के लिए टैंट और दूसरे सामान की व्यवस्था पड़ोसी राज्य राजस्थान से कर ली. राजस्थान से टेंट मंगवाया और लाईट सम्मेलन स्थल पर लगवाई गई. बकायदा भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया. खास बात यह रही कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र होने की वजह से जिला प्रशासन को इस आयोजन की भनक तक नहीं लगी. वहीं ग्राम पंचायत सरपंच और मैदानी अमले ने बंजारा समाज का बाहुल्य होने की वजह से मुसीबत मोल लेना उचित नहीं समझा.