गुना। जिले में नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूट और मारपीट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों में से एक बदमाश विदिशा में पहले भी लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की वर्दी पहनकर कई बार की लूट
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों ने 29 अप्रैल को नकली पुलिस बनकर जमडेरा निवासी एक युवक को रोका. उसे मास्क नहीं लगाने का हवाला देते हुए पहले उसके साथ मारपीट की. फिर उसका मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गए. इसके बाद बदमाशों ने 1 मई को फिर म्याना थाना क्षेत्र के ऊमरी में एक युवक से बाइक और मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए.
शहर में बढ़ रही लूट की वारदात, कपड़ा व्यापारी से 14 लाख की लूट
मुरैना निवासी युवक था वारदातों का मास्टर माइंड
एसपी के निर्देशन में म्याना और सिरसी पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को शक है कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर अन्य जगहों पर भी लोगों के साथ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.