गुना। कैंट थाना क्षेत्र में हुई हत्या के 30 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण सिंह रघुवंशी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा भी बरामद किया है. गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, जिस पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने 10 हजार का इनाम रखा था.
दरअसल कैंट थाना क्षेत्र की चौरसिया कॉलोनी में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया था. मामले में आरोपी लक्ष्मण सिंह रघुवंशी पड़ोस में रहने वाली एक महिला से प्यार करता था, इस वजह से आरोपी उसके पति को जान से मारने की नीयत से घर में घुस गया था. घर में आरोपी ने 315 बोर के देशी कट्टे से जब विवाहिता के पति पर गोली दागने की कोशिश की, तभी घर में रहने वाला किराएदार सामने आ गया और उसे गोली लग गई. गोली लगने से किराएदार रामबाबू रघुवंशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे 30 घंटे बाद सेमरा पेच गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. वहीं आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि मृतक भी महिला को उससे मिलने से रोकता-टोकता था, इसलिए उसकी रंजिश उससे भी थी. गौरतलब है कि हत्या के तुरंत बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.