गुना। लॉकडाउन के दौरान दिन-रात निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे पुलिसवालों का सम्मान कोरी मोहल्ला के रहवासियों ने किया. इस दौरान रहवासियों ने कोतवाली पुलिस बल का फूल बरसाकर स्वागत किया. इसके बाद साफा बांधकर गुलदस्ता देकर सम्मान किया. इस मौके पर ASI भागीरथ शाक्य, आरक्षक सुरेश सरवैया, राजेश कुमार, जितेंद्र सहित कई पुलिसकर्मी शामिल हुए.
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी कर देश की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि ऐसे सेवारत कोरोना योद्धाओं की हौंसला अफजाई कर उनका सम्मान किया जाए.
इस दौरान लोगों ने अपने घरों के बाहर खड़े होकर जोरदार तालियां बजाईं और भारत माता की जय-जयकार कर पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया.