गुना। नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब संपत्तिकर को कम करके डाले गए टेंडरों को लेकर दो पार्षदों में सीधा टकराव हो गया. पार्षदों की बहस इस हद तक बढ़ गई कि अन्य पार्षदों को बीच- बचाव कर इस टकराव को टालना पड़ा.
इस बार की बैठक में खास बात यह भी रही कि अभी तक सभी प्रस्तावों का समर्थन करने वाले नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा अधिकांश ऐजेंडों पर विरोध जाहिर करते रहे, बावजूद इसके दो ऐजेंडों को छोड़कर सभी प्रमुख बिंदू सर्वसम्मति से पारित हो गए.
नगरपालिका के साधारण सम्मेलन का नजारा इस बार पूरी तरह बदला हुआ नजर आया. जो राजेन्द्र सलूजा हमेशा से बैठक ऐजेंडों का समर्थन करते थे, वह इस बार अधिकांश मुद्दों पर अपनी असहमति जाहिर करते देखे गए.
इतना ही नहीं इस बार की बैठक से नगरपालिका सीएमओ संजय श्रीवास्तव भी नदारद रहे और उनकी जिम्मेदारी इंजीनियर आरबी गुप्ता ने संभाली. बैठक में कांग्रेस और बीजेपी के दो पार्षदों के बीच जमकर खींचतान भी हुई, जिसके चलते बैठक का माहौल पूरी तरह गरमा गया.