ETV Bharat / state

MP Guna : सरपंच के बेटे ने मंच से दी सांसद KP सिंह को नसीहत, वीडियो वायरल - मंच से दी सांसद KP सिंह को नसीहत

गुना में आयोजित सरपंच-सचिव सम्मेलन में बीजेपी सांसद केपी यादव शामिल हुए. इस दौरान एक सरपंच के बेटे ने मंच पर सांसद को नसीहत दे दी है. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

MP Guna Sarpanch son advice to MP KP Sing
सरपंच के बेटे ने मंच से दी सांसद KP सिंह को नसीहत
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 4:20 PM IST

सरपंच के बेटे ने मंच से दी सांसद KP सिंह को नसीहत

गुना। गुना में आयोजित सरपंच-सचिव सम्मेलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सम्मेलन में ग्राम भादौर के सरपंच पुत्र भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा मंच से सांसद केपी यादव को नसीहत दी जा रही है. भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हम लोग नए चुनकर आये हैं. हमसे लोगों की उम्मीद बहुत ज्यादा हैं. इसी बीच सांसद केपी यादव ने युवक को रोकते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है. जिसके बाद युवक ने कहा कि इतनी कम मजदूरी में मजदूरों से सरकारी काम करा पाना मुश्किल होता है.

सरपंच कैसे ईमानदारी से काम करें : सरपंच पुत्र ने कहा कि मजदूरी भी एक महीने बाद मिलती है. आप उम्मीद करते हैं कि सरपंच ईमानदारी से काम करें,ये कैसे संभव है ? युवक भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हो सकता है अधिकारी नेता आपको फीडबैक न दें ,लेकिन एक एक गांव जाकर घरों में लोगों से मिलें. सरपंच सांसद से लेकर विधायक तक को विकास कार्यों के प्रस्ताव देता है, काम के लिए राशि मांगता है. यदि सांसद आप विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराएंगे तो पिछली बार से ज्यादा वोट देकर आपको आसमान पर बैठाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

केवल एक महिला सरपंच सम्मेलन में : सरपंच पुत्र ने कहा कि वह बीजेपी से जुड़ा है. शुरू से ही बीजेपी के लिए काम किया है. आप लोगों की हमारी बातों पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि खास बात यह है कि सरपंच सचिव सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण के नाम पर महज एक ही महिला सरपंच मौजूद रहीं. जबकि गुना जिले में कई महिला सरपंच चुनाव जीतकर आई हैं. इतना जरूर है कि इन महिला सरपंच के पति व उनके बेटे यहां मौजूद थे. इस मामले में भाजपा सांसद केपी यादव ने कहा कि महिलाएं घरेलू कामकाज खेती बाड़ी में व्यस्तता के कारण नहीं आ पाई होंगी.

सरपंच के बेटे ने मंच से दी सांसद KP सिंह को नसीहत

गुना। गुना में आयोजित सरपंच-सचिव सम्मेलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सम्मेलन में ग्राम भादौर के सरपंच पुत्र भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा मंच से सांसद केपी यादव को नसीहत दी जा रही है. भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हम लोग नए चुनकर आये हैं. हमसे लोगों की उम्मीद बहुत ज्यादा हैं. इसी बीच सांसद केपी यादव ने युवक को रोकते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया है. जिसके बाद युवक ने कहा कि इतनी कम मजदूरी में मजदूरों से सरकारी काम करा पाना मुश्किल होता है.

सरपंच कैसे ईमानदारी से काम करें : सरपंच पुत्र ने कहा कि मजदूरी भी एक महीने बाद मिलती है. आप उम्मीद करते हैं कि सरपंच ईमानदारी से काम करें,ये कैसे संभव है ? युवक भूपेंद्र रघुवंशी ने मंच से कहा कि हो सकता है अधिकारी नेता आपको फीडबैक न दें ,लेकिन एक एक गांव जाकर घरों में लोगों से मिलें. सरपंच सांसद से लेकर विधायक तक को विकास कार्यों के प्रस्ताव देता है, काम के लिए राशि मांगता है. यदि सांसद आप विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराएंगे तो पिछली बार से ज्यादा वोट देकर आपको आसमान पर बैठाएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

केवल एक महिला सरपंच सम्मेलन में : सरपंच पुत्र ने कहा कि वह बीजेपी से जुड़ा है. शुरू से ही बीजेपी के लिए काम किया है. आप लोगों की हमारी बातों पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि खास बात यह है कि सरपंच सचिव सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण के नाम पर महज एक ही महिला सरपंच मौजूद रहीं. जबकि गुना जिले में कई महिला सरपंच चुनाव जीतकर आई हैं. इतना जरूर है कि इन महिला सरपंच के पति व उनके बेटे यहां मौजूद थे. इस मामले में भाजपा सांसद केपी यादव ने कहा कि महिलाएं घरेलू कामकाज खेती बाड़ी में व्यस्तता के कारण नहीं आ पाई होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.