गुना। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार सुबह जिले के प्रवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया तो विभाग की पोल खुल गई. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने CMO को सही जानकारी नहीं पर माला पहनाकर नाराजगी जाहिर की. माला पहनाते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि, झूठ बोलने के लिए आपका स्वागत किया जा रहा है. इस मामले को लेकर लक्ष्मण सिंह ने तंज कसते हुए भाजपा को घेरने की कोशिश की है.
माला पहना कर स्वागत: प्रभारी मंत्री के इस अंदाज का कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने स्वागत किया है. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया. कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है. धन्यवाद मंत्री जी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी."
-
गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया।कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है।धन्यवाद मंत्रीजी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी। @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) October 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया।कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है।धन्यवाद मंत्रीजी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी। @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) October 12, 2022गुना के प्रभारी मंत्री ने झूठ बोलने पर एक अधिकारी को माला पहना कर उसका स्वागत किया।कांग्रेस हमेशा से कहती आ रही है कि भाजपा झूठ बोलती है।धन्यवाद मंत्रीजी,आपने हमारे कथन पर मोहर लगा दी। @INCMP
— lakshman singh (@laxmanragho) October 12, 2022
अस्पताल का औचक निरीक्षण: प्रभारी मंत्री तोमर बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, यहां सबसे पहले उन्होंने सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां अस्पताल में जरूरी व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश प्रबंधन को दिए. उन्होंने वार्डों सहित मेडिकल स्टोर, ट्रामा सेंटर, मैटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. साथ ही सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.