गुना। गुना जिले की चाचौडा विधानसभा सीट पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस व बीजेपी के बीच मशक्कत जारी है. इस सीट पर इन दिनों रक्षाबंधन के साथ ही भाई-बहन के रिश्तों की दुहाई जमकर दी जा रही है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह महिलाओं से राखी बंधवाकर उनके भाई बन रहे हैं. तो वहीं पूर्व विधायक ममता मीणा पुरुषों की कलाई पर राखी बांधकर खुद के आत्मसम्मान की रक्षा का वादा ले रही हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में राखी का चुनावी कनेक्शन लोगों के बीच चर्चा का विषय है.
रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम : विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्नी रुबीना सिंह के साथ रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें महिलाओं ने लक्ष्मण सिंह को राखी बांधी तो बदले में लक्ष्मण सिंह ने महिलाओं को साड़ी दी और प्रीतिभोज भी कराया. लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबीना सिंह ने भी युवाओं को राखी बांधी. बदले में भाई बने युवकों ने रुबीना सिंह को उपहार में साड़ी दी. लक्ष्मण सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और पुरुषों से कहा कि आपकी भाभी (रुबीना सिंह) आ गई हैं. कछु भैय्यन के हाथ पर राखी बांधेंगी, भैया जो साड़ी देंगे वो साड़ी पहनेंगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी की बागी को AAP का सहारा : लक्ष्मण सिंह द्वारा राखी के माध्यम से चुनावी बिसात बिछाई जा रही है तो बीजेपी की बागी नेता ममता मीना ने चाचौडा, कुंभराज, बीनागंज में राखी मिलन समारोह आयोजित किया और हजारों लोगों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में आत्मसम्मान की रक्षा करने का वादा मांगा. बता दें कि प्रियंका मीणा को बीजेपी से टिकिट मिलने के बाद ममता मीणा बागी हो गई हैं. टिकिट कटने के बावजूद ममता मीणा चाचौडा विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय बनी हुई हैं. ममता मीणा जल्द ही नई पार्टी का दामन थामकर चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी में हैं. केजरीवाल की AAP के साथ भी ममता मीणा संपर्क में हैं. चर्चा है कि वह 10 सितंबर के बाद AAP ज्वॉइन करेंगी.