गुना। शहर के घोसीपुरा इलाके के निवासी मोहसिन कुरेशी को कैंट थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने भी कैंट थाने पहुंचकर मोहसिन कुरेशी से पूछताछ की है. सूत्र बताते हैं कि ATS की टीम ने मोहसिन कुरेशी से आपत्तिजनक दस्तावेजों के सम्बंध में भी जानकारी जुटाई है. मोहसिन कुरेशी का कनेक्शन शाहीन बाग से भी जुड़ा बताया जा रहा है.
कुछ और लोगों से हो सकती है पूछताछ : एटीएस इस मामले को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है. बता दें कि गुना समेत मध्यप्रदेश के 8 जिलों में एक साथ ATS की टीम ने छापेमारी की है. इस मामले में भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव ने मांग की है कि देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. पड़ोसी मुल्क भारत को कमजोर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देशविरोधी ताकतें कमजोर हुई हैं.
MP से 21 संदिग्ध हिरासत में : एनआईए के साथ मिलकर एमपी एसटीएफ ने पीएफआई के ठिकानों पर एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, भोपाल से एक आरोपी को पकड़ा गया है. पकड़े गए इन लोगों को एनआईए आज भोपाल कोर्ट में पेश करेगी, मध्यप्रदेश में एसटीएफ ने भोपाल के अलावा इंदौर, उज्जैन, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा में भी छापामार कार्रवाई की. पिछले दिनों की गई कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी के बाद मिली लीड पर यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि इसमें जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. पुलिस इनकी जांच कर रही है. PFI raids in mp, NIA action PFI Leaders, ATS arrested, Interrogated PFI worker, ATS in Guna, probe Shaheen Bagh connection