ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: जयवर्धन सिंह ने पिता दिग्विजय सिंह और 6 साल के बेटे के साथ दाखिल किया नामांकन, 1952 से है राघौगढ़ सीट से नाता

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए तेजी से नामांकन भरे जा रहे हैं, क्योंकि पर्चा भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर करीब आ रही है. इसी कड़ी में राघौगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने भी पर्चा भारा. जयवर्धन सिंह के साथ उनके 6 साल के बेटे सहस्रराज्य सिंह भी नजर आये.

Jaivardhan Singh filed nomination
नामांकन भरते दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 4:49 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अपने पारिवारिक गढ़ गुना जिले के राघौगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने गुरुवार को अपने छह वर्षीय बेटे सहस्रराज्य सिंह और पिता दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Digvijay Singh along with grand son
नामांकन के दौरान दिग्विजय सिंह अपने पोते सहस्रराज्य सिंह के साथ

भारी भरकम काफिले के साथ पहुंचे नामांकन केंद्र: वे वाहनों के बड़े काफिले के साथ नामांकन केंद्र तक पहुंचे. रास्ते भर लोगों ने राघौगढ़ के राजपरिवार का जोरदार स्वागत किया. जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय की ओर बढ़ते समय समर्थकों को राजपरिवार की एक झलक पाने के लिए दौड़ते देखा गया.

पुत्र सहस्रराज्य भी हाथ में पर्चा लिए नजर आए: जब जयवर्धन ने अपना नामांकन पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा तो उनके बेटे सहस्रराज्य सिंह भी पर्चा हाथ में लिए नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि सहस्रराज्य ने पहले ही सार्वजनिक समारोहों में भाग लेना और भाषण देना शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने केवट जयंती के मौके पर अपने सार्वजनिक भाषण से अपने दादा दिग्विजय सिंह को भी चौंका दिया था. दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पोते का वीडियो इस संदेश के साथ पोस्ट किया था : "ऐसा लगता है कि मेरा पोता सहस्रराज्य अपने पिता और दादा से आगे निकल गया है!! हमने इस उम्र में भाषण देने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था."

ये भी पढ़ें:

नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री बोले- अप्रसांगिक हो चुकी है कांग्रेस, बताया सीजनल हिंदू

Shivpuri News: BJP प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों ने घेरा, सड़क की समस्या को लेकर खूब सुनाईं खरी-खोटी

राघौगढ़ सीट से सिंह परिवार का पुराना नाता: बलभद्र सिंह, जो तत्कालीन राघौगढ़ रियासत के 12वें शासक थे, 1952 में मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. उनके बेटे दिग्विजय सिंह ने भी अपनी पैतृक सीट से कई चुनाव जीता और अब उनके बेटे जयवर्धन सिंह 2013 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. साल 2018 में जयवर्धन ने भाजपा के भूपेंद्र सिंह रघुवंशी को 46,697 वोटों के अंतर से हराया था. वह कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री थे, जिसे भाजपा ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की मदद से 15 महीने के भीतर गिरा दिया था.

गुना। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अपने पारिवारिक गढ़ गुना जिले के राघौगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्‍होंने गुरुवार को अपने छह वर्षीय बेटे सहस्रराज्य सिंह और पिता दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Digvijay Singh along with grand son
नामांकन के दौरान दिग्विजय सिंह अपने पोते सहस्रराज्य सिंह के साथ

भारी भरकम काफिले के साथ पहुंचे नामांकन केंद्र: वे वाहनों के बड़े काफिले के साथ नामांकन केंद्र तक पहुंचे. रास्ते भर लोगों ने राघौगढ़ के राजपरिवार का जोरदार स्वागत किया. जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय की ओर बढ़ते समय समर्थकों को राजपरिवार की एक झलक पाने के लिए दौड़ते देखा गया.

पुत्र सहस्रराज्य भी हाथ में पर्चा लिए नजर आए: जब जयवर्धन ने अपना नामांकन पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा तो उनके बेटे सहस्रराज्य सिंह भी पर्चा हाथ में लिए नजर आए. दिलचस्प बात यह है कि सहस्रराज्य ने पहले ही सार्वजनिक समारोहों में भाग लेना और भाषण देना शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने केवट जयंती के मौके पर अपने सार्वजनिक भाषण से अपने दादा दिग्विजय सिंह को भी चौंका दिया था. दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पोते का वीडियो इस संदेश के साथ पोस्ट किया था : "ऐसा लगता है कि मेरा पोता सहस्रराज्य अपने पिता और दादा से आगे निकल गया है!! हमने इस उम्र में भाषण देने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था."

ये भी पढ़ें:

नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री बोले- अप्रसांगिक हो चुकी है कांग्रेस, बताया सीजनल हिंदू

Shivpuri News: BJP प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को ग्रामीणों ने घेरा, सड़क की समस्या को लेकर खूब सुनाईं खरी-खोटी

राघौगढ़ सीट से सिंह परिवार का पुराना नाता: बलभद्र सिंह, जो तत्कालीन राघौगढ़ रियासत के 12वें शासक थे, 1952 में मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. उनके बेटे दिग्विजय सिंह ने भी अपनी पैतृक सीट से कई चुनाव जीता और अब उनके बेटे जयवर्धन सिंह 2013 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. साल 2018 में जयवर्धन ने भाजपा के भूपेंद्र सिंह रघुवंशी को 46,697 वोटों के अंतर से हराया था. वह कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में शहरी विकास और आवास मंत्री थे, जिसे भाजपा ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की मदद से 15 महीने के भीतर गिरा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.