गुना। जिले की चाचौड़ा सीट से विधायक व दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कंप्यूटर बाबा के बयान पर पलटवार किया है, लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैं अगर अनर्गल बातें करता होता तो क्षेत्र की जनता मुझे पांच बार सांसद और तीन बार विधायक न चुनती. मेरी अनर्गल बात करने का जो आरोप कंप्यूटर बाबा ने लगाया है. वो मेरा अपमान नहीं है, बल्कि उस जनता जनार्दन का अपमान है, जिन्होंने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है.
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस तरह के फर्जी बाबाओं से कांग्रेस को पहले भी बहुत नुकसान हुआ है, ऐसे फर्जी बाबाओं से सिवाय नुकसान के कोई फायदा नहीं होने वाला है, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने भी कंप्यूटर बाबा की खिलाफत की थी, उन्होंने कहा था कि शिक्षित समाज में फर्जी बाबाओं की कोई जगह नहीं है.
विधायक का कहना है कि मैं भी संतों का बड़ा उपासक रहा हूं, लेकिन वो संत जो तपस्या करते हैं, पूजा-पाठ करते हैं. इस तरह के बाबाओं को शिक्षित समाज स्वीकार नहीं करेगा, वे अपना खेल बंद करें, अन्यथा पार्टी को ही नुकसान होगा.
17 फरवरी को कंप्यूटर बाबा गुना दौरे पर थे. जहां कंप्यूटर बाबा ने लक्ष्मण सिंह के बारे में कहा था कि वह जिन मुद्दों की जानकारी नहीं होती है, उन पर भी अनर्गल बातें बातें करते हैं.