गुना। श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति का अध्ययन किए बिना ही, बयान दिया है. जो ये दर्शाता है कि, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक अपरिपक्व व अज्ञानी व्यक्ति को अध्यक्ष बना दिया है'.
गांव-गांव में गौशाला पर मंत्री का जवाब
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, पूर्व की बीजेपी सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में एक भी गौशाला नहीं बनवाई. आज हमने 1 हजार गौशालाओं को स्वीकृत किया है. जिनका जल्द निर्माण किया जाएगा. ये उन्हें दिखाई नहीं देता है. मंत्री ने कहा कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जनता को भ्रमित न करें.
महिला अपराध को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना
श्रम मंत्री ने कहा कि, शिवराज सरकार में आए-दिन महिलाओं के साथ बलात्कार होते थे. बच्चियों के साथ हर घंटे दुराचार की शिकायतें आतीं थीं. वीडी शर्मा एक बार रिकॉर्ड तो देख लें और उसका अध्ययन कर लें, कि कमलनाथ सरकार के एक साल कार्यकाल में कितने मामले आए हैं.
आबकारी नीति पर मंत्री का जवाब
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि, ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि ऑनलाइन शराब बेची जाएगी. शिवराज सरकार के जमाने में जो बगैर लाइसेंस की दुकानें गांव-गांव में खुलेआम चल रहीं थीं, उनको हमने बंद कराया है. प्रदेश सरकार की आबकारी नीति से शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया गया है.