कोटा/ गुना। लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को हो रही है. कई मजदूर पैदल जा रहे हैं तो कई पुरानी साइकिलों को महंगे दामों में खरीदकर जा रहे हैं. इसी बीच जयपुर से गुना के लिए एक मजदूर अपनी गर्भवती पत्नी को साइकिल पर बैठाकर गुना के लिए रवाना हुआ है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की पीड़ा: रास्ते में हुई डिलीवरी, 2 घंटे बाद पैदल तय करना पड़ा 150 किमी. दर्द का सफर
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के लिए किए गए लॉकडाउन में मजदूर बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रहे हैं. वहीं मजदूर को किसी वाहन या ट्रेनों की व्यवस्था नहीं होने पर कई पैदल या साइकिलों से अपने गांव की ओर जा रहे हैं. इसी बीच एक मजदूर अपनी गर्भवती पत्नी को साइकिल से गुना लेकर जा रहा है.
गुना के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि वह जयपुर में काम करता था. लॉकडाउन के कारण उसका काम बंद हो गया और खाने की समस्या होने लगी. जिसके बाद वापस अपने घर जाने का फैसला लिया. उसकी पत्नी गर्भवती है तो वो इतना लंबा सफर तय नहीं कर सकती हैं, जिस कारण उसने मंहगे दाम पर साइकिल खरीदी ओर अपने घर गुना, मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी, साथ में बेटी, रस्सी की गाड़ी के सहारे तय किया 800 किलोमीटर का सफर
महेंद्र ने बताया कि जयपुर से गुना करीब 425 किलोमीटर दूर है. रास्ते के लिए कुछ व्यवस्था कर रखी है और रास्ते में भी कई जगह भोजन भी मिल जाता है. अब बस यही चाह है कि किसी तरह जल्दी से अपने घर पहुंच जाएं.