गुना। महेंद्र सिंह सिसोदिया के शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने पर गुरुवार को उनके समर्थकों ने खुशी मनाई. सिसोदिया के निवास पर बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने सिंधिया और शिवराज जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान बीजेपी के कई नेता जश्न से गायब रहे.
सिंधिया खेमे से मंत्री बनाए गए महेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है. बता दें कि महेंद्र सिंह सिसोदिया कमलनाथ सरकार में भी श्रम मंत्री रह चुके हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. जिन्होंने बाद में विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
महेंद्र सिंह सिसोदिया बमौरी क्षेत्र में संजू भैया के नाम से जाने जाते हैं. सिसोदिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. पिछले कई दिनों से बमोरी क्षेत्र में वह उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.