गुना। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिसौदिया का साथ मिल गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने सिंधिया पर 622 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था, जिस पर मंत्री सिसौदिया ने कहा कि बीजेपी नेता प्रभात झा का आरोप ज्योतिरादित्य पर नहीं पूरे सिंधिया परिवार पर है. सिंधिया परिवार को अपमानित करने का काम प्रभात झा ने किया है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए.
सिसोदिया ने कहा कि आरएसएस के लोगों को राजमाता विजयाराजे सिंधिया के त्याग को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजमाता ने बीजेपी को खड़ा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रभात झा मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वे खुद को लाइमलाइट में लाने के लिये ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी करते हैं.
मंत्री ने कहा कि जब-जब ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़े पद पर आने की चर्चा होती है, तब-तब प्रभात झा इस तरह की हरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार वो परिवार है, जिसने आरएसएस को खड़ा किया. आज सैकड़ों बीघा जमीन और प्राचीनकाल के भवन आरएसएस के लोगों के पास हैं, जबकि सिंधिया परिवार ने सैकड़ो बीघा जमीन सरकार को दान दी है, ऐसे परिवार पर आरोप लगाना प्रभात झा जैसे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. ये उन्हें लाइमलाइट में नहीं बल्कि गर्त में डालने का काम करता है.
चुनाव लड़ने का खुला चैलेंज दिया
मंत्री ने प्रभात झा को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वह उनके बम्होरी विधानसभा क्षेत्र से आकर चुनाव लड़ें, सिंधिया तो बहुत बड़ी बात हैं. सिंधिया परिवार की वजह से ही सरकार में बनी बैठी है.
ये था मामला
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शिवपुरी में 622 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. प्रभात झा ने कहा था कि इस जमीन के सरकारी दस्तावेज भी हैं. जमीन को सहरिया आदिवासियों की बताते हुये प्रभात झा सीएम कमलनाथ से आग्रह किया था कि अगर वह कहें तो सारे कागज उनको मुहैया करा दूंगा. वे उनकी जांच करवाएं.