गुना। मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बर्तन बैंक का शुभारंभ किया है. इस बैंक से क्षेत्र के लोगों को खाने के बर्तन मुहैया कराए जाएंगे. मंत्री सिसोदिया ने बताया कि इस बैंक के पीछे का उद्देश्य है कि जब किसी ग्रामीण के घर में कोई शादी होती है या फिर कोई आरएसटी पर कार्यक्रम होता है उस वक्त लोगों को बर्तनों के लिए परेशान होना पड़ता है, लिहाजा इस बर्तन बैंक की मदद से लोगों को ये दिक्कत नहीं आएगी. वह बर्तन बैंक से बर्तन लेकर अपना काम निपटा सकते हैं और वापस बर्तन बैंक में जमा कर सकते हैं.
वहीं श्रम मंत्री ने डॉ पुष्पराग को बधाई देते हुए कहा की सामाजिक सरोकार रखते हुए जिस प्रकार स्वयंसेवी संस्थाओं समाजसेवी लोगों से बर्तनों के इकट्ठे करके यह बर्तन बैंक खुला है इसका लाभ निश्चित ही ग्रामीणों को मिलेगा.
दरअसल, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना से 6 किलोमीटर दूर पूरापोसर गांव के माध्यमिक विद्यालय में विशेष मतदान भोज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य बताएं और विद्यालय के छात्रों के साथ बैठकर मध्यान भोजन किया.