ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? कमलनाथ-दिग्विजय की जोड़ी चुनाव के पहले दिखती है या चुनाव के बाद: ज्योतिरादित्य सिंधिया - Stiff on Digvijay Singh

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों की एक जोड़ी है, इसमें एक चुनाव के पहले नजर आता है और दूसरा चुनाव के बाद, उपचुनाव के बाद जनता दोनों को पर्दे के पीछे कर देगी.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:03 AM IST

गुना। जिले के म्याना में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि दिग्विजय और कमलनाथ की एक जोड़ी है, इसमें एक चुनाव के पहले नजर आती है और दूसरी चुनाव के बाद. सिंधिया ने दावा किया है कि उपचुनाव के बाद जनता दोनों को पर्दे के पीछे कर देगी और भाजपा में विश्वास जताएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

दरअसल म्याना दौरे पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईटीवी भारत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा था, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों और गरीबों की झोली भरने में लगे थे. सिंधिया ने दावा किया है कि फसल बीमा योजना की जो राशि कमलनाथ सरकार ने रोक दी थी, उसे शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों के खाते में जमा कराना शुरू कर दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत अब तक मध्य प्रदेश के किसानों को 7500 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है. इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना अंशदान करते हुए किसानों को 5 साल के भीतर 50 हजार रूपये प्रदान करने का काम शुरूकर दिया है. सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा नहीं करते हैं बल्कि काम करके दिखाते हैं.

गुना। जिले के म्याना में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि दिग्विजय और कमलनाथ की एक जोड़ी है, इसमें एक चुनाव के पहले नजर आती है और दूसरी चुनाव के बाद. सिंधिया ने दावा किया है कि उपचुनाव के बाद जनता दोनों को पर्दे के पीछे कर देगी और भाजपा में विश्वास जताएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

दरअसल म्याना दौरे पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईटीवी भारत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा था, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों और गरीबों की झोली भरने में लगे थे. सिंधिया ने दावा किया है कि फसल बीमा योजना की जो राशि कमलनाथ सरकार ने रोक दी थी, उसे शिवराज सिंह चौहान ने सरकार बनने के तुरंत बाद किसानों के खाते में जमा कराना शुरू कर दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि फसल बीमा योजना के तहत अब तक मध्य प्रदेश के किसानों को 7500 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है. इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना अंशदान करते हुए किसानों को 5 साल के भीतर 50 हजार रूपये प्रदान करने का काम शुरूकर दिया है. सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोषणा नहीं करते हैं बल्कि काम करके दिखाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.