गुना। शहर के बालाजी अस्पताल में मरीजों की शिकायत के बाद जांच के लिए पहुंची टीम से अभद्रता की गई. टीम की शिकायत के बाद एसडीएम मौके पर पहुंची और अस्पताल संचालक को हिदायत दी.
दो दिन पहले भी मिली थी शिकायत
बता दें कि बालाजी अस्पताल में दो दिन पहले कुछ मरीजों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध नहीं कर रहा है. इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया था कि बालाजी हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या से ज्यादा ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही अन्य अनियमितताओं का भी जिक्र किया गया था.
कलेक्टर ने करायी जांच
पूरा मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच टीम का गठन कर प्रबंधन के खिलाफ जांच बैठा दी थी. इसी को लेकर एक टीम बालाजी अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद एक चिकित्सक द्वारा अभद्रता की गई. टीम ने इसकी शिकायत मौके पर ही एसडीएम अंकिता जैन से की. थोड़ी देर बाद एसडीएम भी बीजी रोड स्थित इस अस्पताल में पहुंच गईं और जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.
MP: महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ़- राजस्थान में 7 मई तक थमा बसों का संचालन
बालाजी अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर भी नगर पालिका टीम से जांच करने के लिए कहा गया है. इस मामले में नगर पालिका द्वारा अलग से कार्रवाई की जाएगी.