गुना। जिले के म्याना पुलिस थानांतर्गत ग्राम नाहरी में एक अधेड़ ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. ये घटना शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है, घटना की सूचना घर में रहने वाले जमाई ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
म्याना थाने के टीआई उमेश मिश्रा ने बताया की आरोपी रमेश शराब का आदि बताया जाता है, जो अपनी पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक करता था. वही शुक्रवार-शनिवार की देर रात रमेश का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में अपनी पत्नी रामकली बाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. वही चीख पुकार सुन घर में रहने वाला दामाद बद्री सहरिया और उसका बेटा भोला कमरे में पहुंचा, लेकिन तब तक हत्या कर चुका था.
घटना की जानकारी दामाद बद्री सहरिया ने म्याना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जहां आरोपी पर प्रकरण क्रमांक 0/2020 और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.