गुना। चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीनागंज के अंबेडकर चौक के पास स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई, आग की चपेट में आने से परिवार के वृद्ध मुखिया की जलकर मौत हो गयी. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
अंबेडकर चौक निवासी मुकेश गुप्ता के घर में आग लगने से चार बाइक सहित गृहस्थी का सारा सामान जल गया, जबकि मुकेश के पिता हरि नारायण गुप्ता की जलने से मौके पर पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.