ETV Bharat / state

Guna Harsh Firing शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट में लगी गोली, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

शादी -ब्याह में हर्ष फायरिंग करना भले ही प्रतिबंधित हो लेकिन कुछ लोग अपना शौक पूरा करने के लिए दूसरों की जान आफत में डाल देते हैं. गुना जिले के बीनागंज में गुरुवार रात एक शादी समारोह में गोली चलने से संदेश मीना नाम का युवक घायल (Youth shot in stomach during Harsh firing) हो गया. शादी में नाच गाना चल रहा था, उसी दौरान युवक के पेट में गोली लगी. युवक की हालत गंभीर है.

Guna Youth shot in stomach during Harsh firing
शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट में लगी गोली
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:55 PM IST

गुना। घायल युवक संदेश मीना ने बताया कि वह राजगढ़ जिले से शादी समारोह में शामिल होने बीनागंज आया था. बीनागंज के मैरिज गार्डन में शादी हो रही थी. रात करीब 11.30 बजे बंदूक चलने की आवाज़ आई. इसी दौरान पेट के दाईं तरफ किसी चीज़ के टकराने से चोट लगी. संदेश मीना ने जब पेट में हाथ लगाकर देखा तो खून की धार बह रही थी.

Morena Harsh Firing पर मैरिज होम संचालकों पर FIR होगी दर्ज, कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की

हथियार का लाइसेंस होगा निलंबित : इस मामले में सोनू मीना नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोनू ने हथियार से फायरिंग की थी, जिसकी गोली संदेश के पेट में जा लगी. आरोपी से हथियार भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के भी सख्त आदेश हैं. लेकिन हर्ष फायरिंग को अपनी शान समझने वाले लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ते. कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में हर्ष फायरिंग के बाद अब आरोपी की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. आरोपी युवक का शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की तैयारी पुलिस कर रही है.

गुना। घायल युवक संदेश मीना ने बताया कि वह राजगढ़ जिले से शादी समारोह में शामिल होने बीनागंज आया था. बीनागंज के मैरिज गार्डन में शादी हो रही थी. रात करीब 11.30 बजे बंदूक चलने की आवाज़ आई. इसी दौरान पेट के दाईं तरफ किसी चीज़ के टकराने से चोट लगी. संदेश मीना ने जब पेट में हाथ लगाकर देखा तो खून की धार बह रही थी.

Morena Harsh Firing पर मैरिज होम संचालकों पर FIR होगी दर्ज, कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की

हथियार का लाइसेंस होगा निलंबित : इस मामले में सोनू मीना नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सोनू ने हथियार से फायरिंग की थी, जिसकी गोली संदेश के पेट में जा लगी. आरोपी से हथियार भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि हर्ष फायरिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के भी सख्त आदेश हैं. लेकिन हर्ष फायरिंग को अपनी शान समझने वाले लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ते. कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है. ऐसे में हर्ष फायरिंग के बाद अब आरोपी की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. आरोपी युवक का शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की तैयारी पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.