ETV Bharat / state

OMG! स्ट्रीट डॉग 'शैंकी' का ऐसे मना 'हैप्पी बर्थडे', पार्टी में शामिल सभी को परिवार ने कराया भोजन

गुना में धूमधाम के साथ स्ट्रीट डॉग का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया(Guna street dog birthday celebration). लोगों को पार्टी दी गई. परिवार को 1 साल पहले ये कुत्ता ठंड में सड़क पर ठिठुरता मिला था, जिसके बाद वे अपने घर इसे लेकर आ गए थे. अब ये कुत्ता यानी की शैंकी एक साल का हो गया है और इसने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.

guna street dog birthday celebration
गुना स्ट्रीट डॉग बर्थडे सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 8:40 PM IST

स्ट्रीट डॉग 'शैंकी' का ऐसे मना 'हैप्पी बर्थडे'

गुना। आपने कभी स्ट्रीट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने की बात सुनी है ? शायद नहीं और सुनकर अजीब भी लग रहा होगा, लेकिन ये बात सच है. ऐसा गुना में हुआ है. यहां डॉग का हैपी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है(Guna street dog birthday celebration). स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पार्टी को देख आप हैरान हो जाएंगे. कुत्ते की जन्मदिन पार्टी में कई लोग शामिल हुए और उन्होंने केक कटिंग के साथ भोजन भी किया.

बेसहारा कुत्ते का मनाया बर्थडे: यह जन्मदिन है एक ऐसे डॉगी का जिसकी मां जन्म देने के बाद ही खत्म हो गई थी. सर्दी का मौसम होने के कारण नन्हा कुत्ता ठंड से परेशान इधर उधर भटक रहा था. कुत्ते के बच्चे के शरीर पर जख्म हो गए थे, जिसे देख चौधरी परिवार को बेसहारा कुत्ते पर दया आ गई. परिवार ने कुत्ते को घर पर लाकर उसे भर पेट खाना खिलाया, शरीर की चोटों पर दवा लगाई गई(Guna street dog shanky cut cake on his birthday). महज कुछ दिनों के अंदर ही कुत्ता स्वस्थ हो गया, लेकिन तब तक परिवार को इससे लगाव हो चुका था और वह भी इस परिवार का हिस्सा बन चुका था. इसके बाद परिवार ने इस कुत्ते का नामकरण कर दिया और बेसहारा कुत्ते को शैंकी नाम दिया.

लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम के साथ मना बर्थडे: घर में अक्सर मौजूद सदस्यों की बर्थडे पार्टी होती है. इसी तरह शैंकी को भी घर के सदस्य के रूप में मानते हुए उसका जन्मदिन मनाया गया. इस पार्टी के लिए 10 दिन पहले से ही तैयारी की गई, और इस जन्मदिन में शामिल होने के लिए आसपास के बच्चे और लोगों को भी आमंत्रित किया गया. कुत्ते के जन्मदिन पर बाकायदा लाइटिंग डेकोरेशन किया गया. पार्टी में डांस के लिए म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई थी.

कुत्ता है प्रकृति का हिस्सा करें प्रेम: जब पार्टी का माहौल बन गया तब कुत्ते शैंकी का वेलकम किया गया. एक परिवार की सदस्य की तरह उसे तैयार करके माला पहना कर केक काटने के लिए बुलाया गया. देर रात तक चले इस बर्थडे पार्टी के जश्न में पड़ोस के लोग भी शामिल हुए. इस परिवार का कहना है कि पशु पक्षी पेड़ पौधे सभी चीजें प्राकृति का हिस्सा है, इसलिए इन सभी को सहेजना हमारी सबकी जिम्मेदारी है. कोशिश है एक संदेश देने की, कि हम जब सभी चीजों से प्रेम करते हैं तो प्रकृति से जुड़ी हर प्रजाति से प्रेम किया जाना चाहिए. आखिर यह भी प्रकृति का हिस्सा है.

शैंकी ने काटा केक: शैंकी के जन्मदिन का केक काटकर सभी लोगों में बांटा गया. कुत्ते के मालिक अक्षय चौधरी ने अपने कुत्ते के जन्मदिन पर पार्टी भी दी, लोगों को भोजन भी कराया. शैंकी का पहला जन्मदिन था. कुत्ते के मालिक अक्षय चौधरी ने बताया कि, "शैंकी मेरे परिवार का सदस्य है और हमारे मोहल्ले की जान है. मैं शैंकी से बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा. शैंकी मेरे बेटे की तरह है हमें शैंकी के बिना बुरा लगता है. अगर डॉगी एक घंटे के लिए भी इधर उधर चला जाए तो हमें बहुत बुरा लगता है. हमारा पूरा मोहल्ला डॉगी से बहुत प्यार करता है(street dog birthday celebrate in Guna). जब हम हमारे बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं, तो ठीक उसी तरह कुत्ते का भी जन्मदिन मनाया हमने." कुत्ते का जन्मदिन मनाने के बाद मालिक अक्षय चौधरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुत्ते का जन्मदिन लोगों के चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

धनबाद में धूमधाम से मनाया गया कुत्ते का जन्मदिन, 400 लोगों को दी गई दावत

बेमौत कुत्तों को मरने से बचाएं: कुत्ते की मालकिन निशा चौधरी ने बताया कि, जैसे हम गाय को रोटी देते हैं. उसी तरह सभी लोग कुत्तों का भी ध्यान रखें और उन्हें भी एक रोटी दें तो वो भी बहुत अच्छे से पल जायेंगे और बेमौत नहीं मरेंगे. अधिकतर लोग कुत्तों का ध्यान नहीं रखते, कुत्तों को मारते हैं, उन्हें चोट पहुंचाते हैं. लोगों से अपील है कि कुत्तों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. जैसे हम गौ माता का ध्यान रखते हैं उसी तरह हम कुत्तों का भी ध्यान रखें तो शायद कुत्ते बेमौत न मरे.

स्ट्रीट डॉग 'शैंकी' का ऐसे मना 'हैप्पी बर्थडे'

गुना। आपने कभी स्ट्रीट डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने की बात सुनी है ? शायद नहीं और सुनकर अजीब भी लग रहा होगा, लेकिन ये बात सच है. ऐसा गुना में हुआ है. यहां डॉग का हैपी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है(Guna street dog birthday celebration). स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पार्टी को देख आप हैरान हो जाएंगे. कुत्ते की जन्मदिन पार्टी में कई लोग शामिल हुए और उन्होंने केक कटिंग के साथ भोजन भी किया.

बेसहारा कुत्ते का मनाया बर्थडे: यह जन्मदिन है एक ऐसे डॉगी का जिसकी मां जन्म देने के बाद ही खत्म हो गई थी. सर्दी का मौसम होने के कारण नन्हा कुत्ता ठंड से परेशान इधर उधर भटक रहा था. कुत्ते के बच्चे के शरीर पर जख्म हो गए थे, जिसे देख चौधरी परिवार को बेसहारा कुत्ते पर दया आ गई. परिवार ने कुत्ते को घर पर लाकर उसे भर पेट खाना खिलाया, शरीर की चोटों पर दवा लगाई गई(Guna street dog shanky cut cake on his birthday). महज कुछ दिनों के अंदर ही कुत्ता स्वस्थ हो गया, लेकिन तब तक परिवार को इससे लगाव हो चुका था और वह भी इस परिवार का हिस्सा बन चुका था. इसके बाद परिवार ने इस कुत्ते का नामकरण कर दिया और बेसहारा कुत्ते को शैंकी नाम दिया.

लाइटिंग और म्यूजिक सिस्टम के साथ मना बर्थडे: घर में अक्सर मौजूद सदस्यों की बर्थडे पार्टी होती है. इसी तरह शैंकी को भी घर के सदस्य के रूप में मानते हुए उसका जन्मदिन मनाया गया. इस पार्टी के लिए 10 दिन पहले से ही तैयारी की गई, और इस जन्मदिन में शामिल होने के लिए आसपास के बच्चे और लोगों को भी आमंत्रित किया गया. कुत्ते के जन्मदिन पर बाकायदा लाइटिंग डेकोरेशन किया गया. पार्टी में डांस के लिए म्यूजिक सिस्टम की भी व्यवस्था की गई थी.

कुत्ता है प्रकृति का हिस्सा करें प्रेम: जब पार्टी का माहौल बन गया तब कुत्ते शैंकी का वेलकम किया गया. एक परिवार की सदस्य की तरह उसे तैयार करके माला पहना कर केक काटने के लिए बुलाया गया. देर रात तक चले इस बर्थडे पार्टी के जश्न में पड़ोस के लोग भी शामिल हुए. इस परिवार का कहना है कि पशु पक्षी पेड़ पौधे सभी चीजें प्राकृति का हिस्सा है, इसलिए इन सभी को सहेजना हमारी सबकी जिम्मेदारी है. कोशिश है एक संदेश देने की, कि हम जब सभी चीजों से प्रेम करते हैं तो प्रकृति से जुड़ी हर प्रजाति से प्रेम किया जाना चाहिए. आखिर यह भी प्रकृति का हिस्सा है.

शैंकी ने काटा केक: शैंकी के जन्मदिन का केक काटकर सभी लोगों में बांटा गया. कुत्ते के मालिक अक्षय चौधरी ने अपने कुत्ते के जन्मदिन पर पार्टी भी दी, लोगों को भोजन भी कराया. शैंकी का पहला जन्मदिन था. कुत्ते के मालिक अक्षय चौधरी ने बताया कि, "शैंकी मेरे परिवार का सदस्य है और हमारे मोहल्ले की जान है. मैं शैंकी से बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा. शैंकी मेरे बेटे की तरह है हमें शैंकी के बिना बुरा लगता है. अगर डॉगी एक घंटे के लिए भी इधर उधर चला जाए तो हमें बहुत बुरा लगता है. हमारा पूरा मोहल्ला डॉगी से बहुत प्यार करता है(street dog birthday celebrate in Guna). जब हम हमारे बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं, तो ठीक उसी तरह कुत्ते का भी जन्मदिन मनाया हमने." कुत्ते का जन्मदिन मनाने के बाद मालिक अक्षय चौधरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुत्ते का जन्मदिन लोगों के चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

धनबाद में धूमधाम से मनाया गया कुत्ते का जन्मदिन, 400 लोगों को दी गई दावत

बेमौत कुत्तों को मरने से बचाएं: कुत्ते की मालकिन निशा चौधरी ने बताया कि, जैसे हम गाय को रोटी देते हैं. उसी तरह सभी लोग कुत्तों का भी ध्यान रखें और उन्हें भी एक रोटी दें तो वो भी बहुत अच्छे से पल जायेंगे और बेमौत नहीं मरेंगे. अधिकतर लोग कुत्तों का ध्यान नहीं रखते, कुत्तों को मारते हैं, उन्हें चोट पहुंचाते हैं. लोगों से अपील है कि कुत्तों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. जैसे हम गौ माता का ध्यान रखते हैं उसी तरह हम कुत्तों का भी ध्यान रखें तो शायद कुत्ते बेमौत न मरे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.