गुना। चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग एक बार दोबारा तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman Singh) और उनके समर्थकों ने 18 दिसंबर को पदयात्रा निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें सीएम चाचौड़ा को जिला बनाने के विषय पर अपनी रजामंदी देते दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस वीडियो के माध्यम से सीएम शिवराज को उनका वादा याद दिला रही है. चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पहले भी उठती रही है. पूर्व विधायक ममता मीना भी चाचौड़ा को जिला बनाने के पक्ष में उच्च स्तर पर मुलाकात कर चुकी हैं.
मुश्किल में फंसे दिग्विजय सिंह, जाने क्या है मामला
आंदोलन के मूड में चाचौड़ा विधायक: इस बार लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने के मूड में हैं. वर्तमान में चाचौड़ा गुना जिले की तहसील है. चाचौड़ा यदि जिला बनता है तो खनिज का बड़ा क्षेत्र चाचौडा में शामिल हो जाएगा. भोपाल, राजगढ़ और राजस्थान की सीमा चाचौड़ा से जुड़ेगी. कृषि और खनिज का बड़ा कारोबार चाचौड़ा में जुड़ जाएगा. इस क्षेत्र का धनिया विश्वप्रसिद्ध माना जाता है. जहां भविष्य में स्पाइस पार्क भी स्थापित होने की संभावना है. इसीलिए चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने कमर कस ली है.