गुना। पार्टी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ना कुछ नेताओं को महंगा पड़ गया. भाजपा ने बागी नेताओं को पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता और 5 अन्य पार्षदों को पार्टी से आगामी 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. नेताओं पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी की गाइडलाइंस को तोड़ते हुए भाजपा के मैंडेट के खिलाफ चुनाव लड़ा, जिससे भाजपा प्रत्याशी सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को हार का सामना करना पड़ा. (Guna 5 councilors also expelled from bjp for 6 years)
पार्टी मैंडेट के खिलाफ लड़ी थीं सविता गुप्ताः पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए अध्यक्ष समेत सभी 6 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी, पार्षद दिनेश शर्मा चुक्की, पार्षद सुमन लालाराम लोधा, पार्षद बबिता राजेश साहू एवं पार्षद कैलाश धाकड़ को निष्कासित किया गया है. नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सुनीता रघुवंशी के नाम का समर्थन करते हुए मैंडेट दिलवाया गया था. वहीं पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के नजदीकी अरविंद गुप्ता ने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया. मैंडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी के चलते खासी किरकिरी हुई थी. भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरे सविता अरविंद गुप्ता गुट ने प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ भी बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. (Savita gupta fought against party mandate)
Guna Nagar Palika: नगरपालिका परिषद के बैठक में हंगामा, अध्यक्ष ने CMO को सौंपे अपने अधिकार
ज्योतिरादित्य की नाराजगी पड़ी भारीः भाजपा की हार से नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीती हुई प्रत्याशी सविता अरविंद गुप्ता से दूरियां बना ली. चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष सविता गुप्ता उनके पति और समर्थक पार्षद सभी ने दिल्ली पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी से भी मुलाकात नहीं की. भाजपा संगठन ने सभी 6 लोगों से जवाब-तलब करते हुए नोटिस जारी किए थे. जिसके जवाब में सभी ने अपना पक्ष रखा, लेकिन हाईकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष समेत सभी 6 लोगों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. (Jyotiraditya displeasure became heavy)
भगवान भरोसे गुना की नगरपालिकाः गुना नगरपालिका अब पूरी तरह से भगवान भरोसे है. नगरपालिका अध्यक्ष को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. वहीं नगरपालिका के CMO इशांक धाकड़ भी पिछले 1 महीने से छुट्टी पर गए हुए हैं. केवल एक प्रभारी CMO के माध्यम से नगरपालिका का संचालन किया जा रहा है. नगरपालिका की स्थिति बद से बदतर हो रही है. पूरा शहर कचरे के ढेर पर बैठा हुआ है. सीवर लाइन, गैस पाइपलाइन, नलजल योजना के कारण सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कर्मचारियों को तनख्वाह के लाले पड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री आवास में घोटाले हो रहे हैं. कुल मिलाकर नगरपालिका की स्थिति बेहद दयनीय है जो अब और भी ज्यादा बिगड़ने वाली है. (Municipal corporation of god bharose guna) (Guna municipal president expelled from bjp)