ETV Bharat / state

MP Guna : चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक में पहुंचे पार्षद पति तो कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने की आपत्ति - बैठक पहुंचे पार्षद पति

चाचौड़ा में आयोजित की गई नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक को लेकर कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह एवं पूर्व भाजपा विधायक ममता मीना आमने-सामने आ गए. बैठक में नगर परिषद के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. खास बात यह है कि बैठक में ममता मीना के पति रिटायर्ड IPS रघुवीर सिंह मीना भी मौजूद रहे. इसी बात को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह ने आपत्ति जताई. विधायक ने परिषद की बैठक में निर्णयों को रद्द करने की मांग की है. (Guna Chachoda Nagar Parishad) (Councilor husband in meeting) (Congress mla laxman Singh objection)

Guna Chachoda Nagar Parishad
चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक पहुंचे पार्षद पति
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:07 PM IST

गुना। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बाहरी व्यक्तियों को बैठक में उपस्थित रहने के कारण निर्णय शून्य करने की मांग की. लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को इस बारे में पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह ने शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का हवाला देते हुए महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों की उपस्थिति पर एतराज जताया है. विधायक का सीधा निशाना पूर्व विधायक ममता मीना और उनके पति जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह मीना पर था.

Guna Chachoda Nagar Parishad
चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक पहुंचे पार्षद पति

Guna Nagar Palika: नगरपालिका परिषद के बैठक में हंगामा, अध्यक्ष ने CMO को सौंपे अपने अधिकार

Guna Chachoda Nagar Parishad
चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक पहुंचे पार्षद पति

विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र : विधायक लक्ष्मण सिंह और ममता मीना एक- दूसरे के परस्पर विरोधी रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा चुनाव में ममता मीना को हराया था. वहीं चाचौड़ा नगर परिषद पर ममता मीना ने अपने दावेदार को अध्यक्ष बनाया है. बैठक में पार्षदों की उपस्थिति में निर्णय लिए गए थे लेकिन अब इन्हीं निर्णयों को खारिज करने के लिए लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा पत्र लिखने के बाद से राजनीति गरमा गई है. (Guna Chachoda Nagar Parishad) (Councilor husband in meeting) (Congress mla laxman Singh objection)

गुना। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बाहरी व्यक्तियों को बैठक में उपस्थित रहने के कारण निर्णय शून्य करने की मांग की. लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को इस बारे में पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह ने शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का हवाला देते हुए महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों की उपस्थिति पर एतराज जताया है. विधायक का सीधा निशाना पूर्व विधायक ममता मीना और उनके पति जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह मीना पर था.

Guna Chachoda Nagar Parishad
चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक पहुंचे पार्षद पति

Guna Nagar Palika: नगरपालिका परिषद के बैठक में हंगामा, अध्यक्ष ने CMO को सौंपे अपने अधिकार

Guna Chachoda Nagar Parishad
चाचौड़ा नगर परिषद की बैठक पहुंचे पार्षद पति

विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र : विधायक लक्ष्मण सिंह और ममता मीना एक- दूसरे के परस्पर विरोधी रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा चुनाव में ममता मीना को हराया था. वहीं चाचौड़ा नगर परिषद पर ममता मीना ने अपने दावेदार को अध्यक्ष बनाया है. बैठक में पार्षदों की उपस्थिति में निर्णय लिए गए थे लेकिन अब इन्हीं निर्णयों को खारिज करने के लिए लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा पत्र लिखने के बाद से राजनीति गरमा गई है. (Guna Chachoda Nagar Parishad) (Councilor husband in meeting) (Congress mla laxman Singh objection)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.