गुना। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बाहरी व्यक्तियों को बैठक में उपस्थित रहने के कारण निर्णय शून्य करने की मांग की. लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को इस बारे में पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह ने शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का हवाला देते हुए महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों की उपस्थिति पर एतराज जताया है. विधायक का सीधा निशाना पूर्व विधायक ममता मीना और उनके पति जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह मीना पर था.
Guna Nagar Palika: नगरपालिका परिषद के बैठक में हंगामा, अध्यक्ष ने CMO को सौंपे अपने अधिकार
विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र : विधायक लक्ष्मण सिंह और ममता मीना एक- दूसरे के परस्पर विरोधी रहे हैं. लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा चुनाव में ममता मीना को हराया था. वहीं चाचौड़ा नगर परिषद पर ममता मीना ने अपने दावेदार को अध्यक्ष बनाया है. बैठक में पार्षदों की उपस्थिति में निर्णय लिए गए थे लेकिन अब इन्हीं निर्णयों को खारिज करने के लिए लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखा है. विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा पत्र लिखने के बाद से राजनीति गरमा गई है. (Guna Chachoda Nagar Parishad) (Councilor husband in meeting) (Congress mla laxman Singh objection)