गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव हराने वाले भाजपा सांसद अपनों के ही हाथों हारते हुए नजर आ रहे हैं, के पी यादव के भाई अजय पाल सिंह यादव (Ajay Pal Singh Yadav Join Congress) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का हाथ थाम लिया है. अजय पाल सिंह यादव काफी दिनों से कांग्रेस के संपर्क में थे लेकिन आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे. कुछ समय पहले भाजपा सांसद के पी यादव भी कांग्रेस में थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन के चलते उन्होंने कांग्रेस से पलायन कर दिया था. लेकिन राजनीति ने ऐसी करवट ली कि केपी यादव ने भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को परास्त कर दिया.
कांग्रेस के हुए अजय पाल सिंह यादव: सांसद के छोटे भाई अजय पाल सिंह यादव ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है, जिसके बाद एमपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. अजय पाल सिंह यादव ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस को मजबूती देने की बात कही है. अजय पल सिंह यादव ने भारत जोड़ो यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. अजय पाल सिंह यादव ने लिखा-"आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर मिला, उनके साथ अपने विचार व्यक्त करने, जयवर्धन सिंह व अन्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ जनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.