गुना। जिले के वन परिक्षेत्र राघौगढ़ और बीनागंज वन अमले ने तस्करों के जंगली जानवरों का शिकार करने की सूचना पर दबिश देकर कार्रवाई की है. हालांकि पहले के मामलों की तरह इस बार भी मौके पर आरोपी भाग गए और तस्कर मौके पर मोटर साइकिल और जंगली जानवरों के शव छोड़ गए.
बीती रात वन परिक्षेत्र अधिकारी राघौगढ़ और उपमंडल अधिकारी बीनागंज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर जंगल से जंगली जानवरों का शिकार कर ला रहे हैं. सूचना पर सुरेश कुमार अधिकारी उपमंडल बीनागंज और केसी अहिरवार वन परिक्षेत्र राघौगढ़ ने ग्राम खेराई स्थित नाले पर घेराबंदी कर दी. यहां रात्रि 2 बजे तीन मोटरसाइकिल आरोन की तरफ से आती हुई दिखाई दी. मोटरसाइकिल सवारों ने वन कर्मियों के साथ झूमा झटकी और मारपीट की. जिसमें कुछ वन कर्मियों को चोटें भी आई हैं.
रात का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल हुए, लेकिन एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 4 बोरे छोड़कर आरोपी भाग गए. बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमें तीन मृग के शव और एक जंगली खरगोश का शव मिला. फिलहाल वनकर्मियों से झूमाझटकी और मारपीट पर राघौगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है.