गुना। मिलावट के कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को स्थानीय स्तर पर टीम बनाकर मिलावटखोरों के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिले के जज्जी क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि विभाग ने एक एजेंसी पर छापामार कार्रवाई करते हुए चाय पत्ती के सैंपल लिए. प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर में रेड लेबल की चाय बताकर नकली चाय बड़े स्तर पर बेची जा रही है. जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम अंकिता जैन को टीम के साथ छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
एसडीएम अंकिता जैन और खाद्य एवं औषधि निरीक्षक किरण सेंगर पटवारी संजीव अहिरवार के साथ गुना के जीनगर स्थित शरद एजेंसी पर पहुंची. एजेंसी पूरे जिले भर में नामी-गिरामी कंपनियों की निर्मित सामान को सप्लाई करती है. इस टीम को देखकर एजेंसी के संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने वहां पहुंचकर दस्तावेजों की पड़ताल की और कंपनियों की चाय पत्ती के साथ ही दूसरी चाय की पत्ती अलग-अलग भरी हुई थी. जिनके सैंपल लिए गए.
जिले में 12 से अधिक नमकीन बनाने वाली फैक्ट्रियां हैं. जिन पर खाद्य विभाग टीम के लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले में शरद एजेंसी के मालिक तपन जैन का कहना है कि हम तो ब्रांडेड कंपनी की चाय बेचते हैं. कुंभराज से शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.