गुना। धरनावदा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. प्रदेश के कई जिलों में आरोपी पर कई मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने फरीदाबाद लूट कांड के आरोप में इसे गिरफ्तार किया है.
लंबे वक्त से फरार चल रहे धरनावदा के बिलाखेड़ी निवासी ओमप्रकाश पिता भैरू पारदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दो स्थाई वारंट में पांच- पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था, वहीं डीआईजी उज्जैन ने आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने आरोपी प्रदेश के खिलाफ शाजापुर, बमोरी, धरनावदा, म्याना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी फरीदाबाद लूट कांड में भी शामिल बताया जा रहा है.