गुना। बमोरी ब्लॉक मेडीकल ऑफिसर डॉ. एनके टेटवाल की कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई है, बीएमओ को कुछ दिन पहले ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉ. टेटवाल जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों में शामिल थे और बमौरी ब्लॉक में लंबे समय से पदस्थ थे. तमाम चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार किया जा रहा था. आम लोगों के साथ-साथ वरिष्ठ चिकित्सक की मौत की खबर के बाद पूरा महकमा चिंतित है.
76 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सबसे ज्यादा मौतें कोरोना उपचार के दौरान संसाधनों की कमी की वजह हुई हैं. शनिवार को भी जिले में 76 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. जबकि महज 56 मरीज ही स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल, यहां 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है. इसके बाद भी कोरोना संक्रमितों के मामलों में कोई की नहीं आ रही है.
तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के नए मामले
बता दें कि जिले में अब तक 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, वहीं 712 एक्टिव केस हैं. ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर करें तो क्या करें, क्योंकि पिछले तीन दिनों से संक्रमित मामलों की संख्या ज्यादा है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कम है. ऐसे में अगर एक्टिव केस और बढ़ते हैं, तो स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना मुश्किल हो जाएगा.