गुना। चाचौड़ा को जिला बनवाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीना ने भी चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर सहमति जताई है(congress mla laxman singh padayatra in guna). ममता मीना ने विधायक लक्ष्मण सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा, "हम भी चाहते हैं कि चाचौड़ा जिला बने, लेकिन जिला एक विधानसभा से नहीं बनेगा. इसमें राघोगढ़ विधानसभा को भी जोड़ा जाए(bjp mla slams laxman singh)." ममता मीना ने कहा, "अगर चाचौड़ा और राघोगढ़ विधानसभा को जोड़ा जाएगा, तभी चाचौड़ा जिला बन पाएगा. यदि ऐसा होता है तो वो लक्ष्मण सिंह के साथ पदयात्रा करने को तैयार हैं." ममता मीना ने चुटकी लेते हुए कहा कि, "वो पदयात्रा में लक्ष्मण सिंह से आगे निकल जाएंगी क्योंकि ज्यादा चल पाना उनके बस की बात नहीं है."
कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने: ममता मीना ने राजनीतिक बिसात बिछाते हुए लक्ष्मण सिंह को घेरने की कोशिश की है. राघोगढ़ विधानसभा से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्द्धन सिंह कांग्रेसी विधायक हैं. वहीं चाचौड़ा से जयवर्द्धन सिंह के चाचा लक्ष्मण सिंह कांग्रेसी विधायक हैं. ममता मीना बखूबी जानती है कि, राघोगढ़ यदि चाचौड़ा विधानसभा में शामिल हो गया तो कांग्रेस के लिए यहां जीत पाना काफी मुश्किल साबित होगा. ममता मीना ने लक्ष्मण सिंह की राजनीतिक घेराबंदी शुरू कर दी है.