ETV Bharat / state

तबादला बंद कर करप्शन रोकने का काम करे कमलनाथ सरकार, हार के लिए EVM नहीं जिम्मेदारः लक्ष्मण सिंह - evm machine

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर कहा कि EVM को दोष देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी.

अपनी ही सरकार पर भड़के लक्ष्मण सिंह
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:34 PM IST

गुना| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर कहा कि EVM को दोष देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी. बीजेपी ने चुनाव के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा फायदा उठाया, जबकि कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोगों के इर्द गिर्द भी नहीं पहुंच सका.

लक्ष्मण सिंह ने अपनी सरकार को भी नसीहत देते हुए कहा कि थोक के भाव तबादलों को बंद करना चाहिए क्योंकि तबादला एक प्रक्रिया के तहत तक ही ठीक होता है, लेकिन ज्यादा तबादलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. लक्ष्मण सिंह ने ये भी कहा कि अभी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है, जिस पर नियंत्रण करना सरकार की जिम्मेदारी है.

अपनी ही सरकार पर भड़के लक्ष्मण सिंह

वहीं, कंप्यूटर बाबा की राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग को उन्होंने हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा की वह कंप्यूटर बाबा से दूर रहते हैं, लेकिन राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज के मद्देनजर उनकी इस मांग को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझना चाहिए. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिस तरह पहले जिला सरकार का प्रयोग किया था, उसी तर्ज पर जिला सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे. उसका आदेश भी जल्द हो जाएगा.

जिला सरकार बनने से बहुत सारे काम जिले में ही हो जाया करेंगे, जिससे विकास को गति मिलेगी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों से ग्राम सभाएं केवल कागजों में लग रही हैं, सरपंच-सचिव और नेता लंबे कमीशन पर अपना काम कर आते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं.

चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे जिले होने से क्षेत्र का विकास होता है. गुना जिले का आखिरी गांव 100 किलोमीटर दूर पड़ता है, विकास के लिए वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की है, उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही चाचौड़ा को जिला बना दिया जाएगा.

गुना| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार को आईना दिखाया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त पर कहा कि EVM को दोष देना बेकार है क्योंकि कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी. बीजेपी ने चुनाव के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा फायदा उठाया, जबकि कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोगों के इर्द गिर्द भी नहीं पहुंच सका.

लक्ष्मण सिंह ने अपनी सरकार को भी नसीहत देते हुए कहा कि थोक के भाव तबादलों को बंद करना चाहिए क्योंकि तबादला एक प्रक्रिया के तहत तक ही ठीक होता है, लेकिन ज्यादा तबादलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. लक्ष्मण सिंह ने ये भी कहा कि अभी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है, जिस पर नियंत्रण करना सरकार की जिम्मेदारी है.

अपनी ही सरकार पर भड़के लक्ष्मण सिंह

वहीं, कंप्यूटर बाबा की राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग को उन्होंने हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा की वह कंप्यूटर बाबा से दूर रहते हैं, लेकिन राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज के मद्देनजर उनकी इस मांग को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझना चाहिए. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिस तरह पहले जिला सरकार का प्रयोग किया था, उसी तर्ज पर जिला सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे. उसका आदेश भी जल्द हो जाएगा.

जिला सरकार बनने से बहुत सारे काम जिले में ही हो जाया करेंगे, जिससे विकास को गति मिलेगी. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों से ग्राम सभाएं केवल कागजों में लग रही हैं, सरपंच-सचिव और नेता लंबे कमीशन पर अपना काम कर आते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं.

चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे जिले होने से क्षेत्र का विकास होता है. गुना जिले का आखिरी गांव 100 किलोमीटर दूर पड़ता है, विकास के लिए वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की है, उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही चाचौड़ा को जिला बना दिया जाएगा.

Intro:चाचौड़ा विधानसभा की समीक्षा बैठक में बोले विधायक लक्ष्मण सिंह ने राज्य की कमलनाथ सरकार द्वारा की जा किए जा रहे अफसरों के थोकबंद तबादलों को गलत बताया है उन्होंने कहा की तबादले एक प्रक्रिया के तहत हो तो ठीक है लेकिन ज्यादा तबादलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने यह भी कहा कि अभी भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिस पर नियंत्रण करना सरकार की जिम्मेदारी है

कंप्यूटर बाबा से रहता हूं दूर कंप्यूटर बाबा द्वारा राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग को विधायक लक्ष्मण सिंह ने हास्यास्पद बताया है उन्होंने कहा कीप ए कंप्यूटर बाबा से दूर रहते हैं लेकिन राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज़ के मद्देनजर उनकी इस मांग को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझना चाहिए


Body:ईवीएम को दोष देना बेकार लक्ष्मण सिंह ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में ईवीएम को दोष देना बेकार है उन्होंने कहा कांग्रेस की प्रचार नीति बीजेपी के मुकाबले बेहद कमजोर थी बकौल लक्ष्मण सिंह बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का पूरी तरह फायदा उठाया जबकि कांग्रेस के प्रचार का तरीका लोगों को टच नहीं कर सका


Conclusion:प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिला सरकार का प्रयोग पहले किया था उसी तर्ज पर जिला सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे उसका आदेश भी जल्द हो जाएगा जिला सरकार बनने से बहुत सारे काम जिले में ही हो जाया करेंगे जिससे कि विकास को गति मिलेगी विशेष का जो ग्रामीण विकास के काम हैं पंचायतों के काम है उनको गति मिलेगी पंचायतों में जो कमियां रहीं हैं उनमें जो लंबा चौड़ा भ्रष्टाचार होता रहा है जो अभी भी खत्म नहीं हुआ है अभी भी हो रहा है और मैं मानता हूं इस पर अंकुश लगाना भी आवश्यक है इसके लिए ग्राम सभा को पूरे पावर दिए जाना चाहिए पिछले 15 साल से ग्राम सभाएं केवल कागजों में लग रही हैं सरपंच सचिव और नेता लंबी कमीशन पर अपना काम सनसन कर आते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं वही चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर लक्ष्मण सिंह ने कहा छोटे-छोटे जिले होने से क्षेत्र का विकास होता है गुना जिले का आखिरी गांव 100 किलोमीटर दूर पड़ता है विकास के लिए वहां के आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमने मुख्यमंत्री जी से चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की है हमें विश्वास है जल्द ही चाचौड़ा जिला बना दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.