ETV Bharat / state

दबंगों के चंगुल से छूटकर आए बंधुआ मजदूर, मदद की लगाई गुहार - गुना में बंधुआ मजदूर

गुना के राघौगढ़ क्षेत्र के राजपुर गांव के दबंगों के चंगुल से छूटकर एक दर्जन से ज्यादा बंधुआ मजदूर जिला मुख्यालय पहुंचे. जिला मुख्यालय पहुंचकर मजदूरों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.

Bonded laborers
बंधुआ मजदूर
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:57 PM IST

गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के राजपुर गांव में करीब एक दर्जन लोगों से बंधुआ मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. इन सभी मजदूरों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि उन्हें दबंगों से मुक्त कराने और मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए. इस मामले में राघौगढ़ एसडीएम फिलहाल जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन मजदूरों को मुक्त कराने का दावा करने वाले संगठन बंधुआ मुक्ति मोर्चा का दावा है कि राजपुर गांव के अलावा पूरे जिले में लगभग 5 हजार लोग बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं.

दबंगों के चंगुल से छूटकर आए बंधुआ मजदूर
  • गर्म तेल की कढ़ाई में हाथ डालकर करते थे प्रताड़ित

राजपुर के यह मजदूर दबंगों से छुपकर गुना जिला मुख्यालय पहुंचे थे. मजदूरों का कहना है कि दबंगों ने उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया. उनमें से ज्यादातर लोग तीन से 15 वर्षों से दबंगों के गुलामी कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका कर्जा चुकता नहीं हो पा रहा है. मजदूर पर खुद को मुक्त करने की बात करते है, तो उनके हाथ तेल की गर्म कढ़ाई में डाल दिए जाते हैं और जूते-चप्पलों से पीटा जाता है.

  • मामले की जांच शुरू

फिलहाल यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही जांच शुरु हो गई है. राघौगढ़ एसडीएम आईएएस अक्षय ताम्रवाल मामले की जांच कर रहे हैं. मजदूरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में सामने आए इन मजदूरों के बयानों ने सनसनी फैला दी है.

गुना। जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के राजपुर गांव में करीब एक दर्जन लोगों से बंधुआ मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. इन सभी मजदूरों ने एसडीएम से गुहार लगाई है कि उन्हें दबंगों से मुक्त कराने और मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए. इस मामले में राघौगढ़ एसडीएम फिलहाल जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन मजदूरों को मुक्त कराने का दावा करने वाले संगठन बंधुआ मुक्ति मोर्चा का दावा है कि राजपुर गांव के अलावा पूरे जिले में लगभग 5 हजार लोग बंधुआ मजदूरी कर रहे हैं.

दबंगों के चंगुल से छूटकर आए बंधुआ मजदूर
  • गर्म तेल की कढ़ाई में हाथ डालकर करते थे प्रताड़ित

राजपुर के यह मजदूर दबंगों से छुपकर गुना जिला मुख्यालय पहुंचे थे. मजदूरों का कहना है कि दबंगों ने उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया. उनमें से ज्यादातर लोग तीन से 15 वर्षों से दबंगों के गुलामी कर रहे हैं. इसके बावजूद उनका कर्जा चुकता नहीं हो पा रहा है. मजदूर पर खुद को मुक्त करने की बात करते है, तो उनके हाथ तेल की गर्म कढ़ाई में डाल दिए जाते हैं और जूते-चप्पलों से पीटा जाता है.

  • मामले की जांच शुरू

फिलहाल यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आते ही जांच शुरु हो गई है. राघौगढ़ एसडीएम आईएएस अक्षय ताम्रवाल मामले की जांच कर रहे हैं. मजदूरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जिले में बड़ी संख्या में सामने आए इन मजदूरों के बयानों ने सनसनी फैला दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.