गुना। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. गुना जिले की बमोरी सीट पर पहले राउंड से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया लीड बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया को 3957 वोट जबकि कांग्रेस के कन्हैया लाल अग्रवाल को 3231 वोट मिले हैं. बमोरी सीट पर बढ़त को लेकर बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि यह बढ़त अकेले बमोरी ही नहीं बल्कि प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं. इसका श्रेय उन्होंने शिव-ज्योति एक्सप्रेस को दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि झूठ पर कोई भी पार्टी जीत की ओर अग्रसर नहीं हो सकती है. पार्टी विकास और सच बोलने से जीतती है. ईटीवी भारत से बोलेते हुए महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बमोरी की जनता को संदेश देते हुए कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है.