गुना। जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में अब तक तीन कौओं में बर्ड फ्लू(BIRD FLU) की पुष्टि हुई है, जबकि 36 कौए जिले भर में मृत पाए गए हैं, जिन्हें दफनाने का काम है स्थानीय निकायों की मदद से किया जा रहा है. बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने कई रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया है, जो किसी भी पक्षी की मौत की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगे और सैंपल भी लेंगे.
हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया है कि कौए के अलावा अन्य किसी पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी एहतियात बरता जा रहा है. हालांकि विभाग ने दावा किया है कि जिले में कौओं के अलावा अन्य किसी पक्षी की मौत सामने नहीं आई है. सबसे ज्यादा निगरानी मुर्गे और मुर्गियों पर रखी जा रही है.
बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए पशु चिकित्सा महकमे ने एडवाइजरी जारी की है कि लोग चिकन को कम से कम 70 डिग्री सेंटीग्रेड पर पकाया और उसके बाद ही खाए. पक्षियों में सामने आ रही बीमारी की जानकारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग के अमले को अलर्ट पर रखा गया है.