गुना। मध्यप्रदेश के सागर जिले की पटनाखुर्द गांव में रजक समाज की एक महिला के साथ दबंगों के द्वारा की गई बर्बरता के मामले में अखिल भारतीय रजक महासंघ द्वारा आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम गुना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई है कि, आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दो दिन पूर्व गौरझामर के पास पटनाखुर्द में रहने वाली महिला के साथ दबंगों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था.
लोगों का आरोप है कि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने कुछ समय पूर्व पीड़िता की नाबालिग बेटी के साथ ही छेड़छाड़ की थी. इसके बाद दबंग इस बात को दबाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इसलिए ही दो दिन पूर्व बिजली के खंभे से महिला को बांधकर बुरी तरह पीटा गया. रजक महासंघ का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करते हुए मामले में हल्की धाराएं लगाई हैं.कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.