गुना। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गुना जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया जाएगा. इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीम संयुक्त रूप से कार्य योजना बना रही है.
- युद्ध स्तर पर जारी वैक्सीनेशन
गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का काम युद्ध स्तर पर जारी है. अब तक मिले लक्ष्य के अनुपात में 80% पूरा कर लिया गया है. दरअसल गुना में 45 हजार लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके विपरीत अब तक 32 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
- जिला प्रशासन ने की तैयारियां
वहीं कोरोना संक्रमण के 1 सप्ताह में बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिंता जताते हुए कलेक्टर गुना जिले में जनसंख्या के अनुपात में पिछले कुछ दिनों में स्थिति बिगड़ी है, लेकिन इसे जल्दी ही नियंत्रण में कर लिया जाएगा, हालांकि बिगड़ते हालातों को काबू में पाने के लिए कई पाबंदियां शुरू हो गई हैं जिनमें शादी विवाह के लिए परमिशन लेना जरूरी होगा, शादी विवाह में बैंड वालों के लिए भी 8 लोगों की संख्या निर्धारित कर दी गई है.
मुरैना के 38 टीकाकरण केंद्रों पर टीका खत्म, निराश होकर लौटे लोग
हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को छूट दी गई है इसके तहत मेडिकल के साथ-साथ अब सब्जी के ठेले भी लग सकेंगे और रात 10 बजे तक मंडी खुली रहेगी. जिसके तहत शुक्रवार से लेकर रविवार तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान पुलिस की गाड़ियां जिले भर में गश्त करेंगी. वहीं जिले में रबी फसलों की खरीदे के दौरान सभी 74 उपार्जन केंद्रों पर विशेष उपाय किए गए हैं. संक्रमण की दर बढ़ने की वजह से जिले के अस्पतालों में भी व्यवस्था बढ़ाई जा रही है. 7 अस्पतालों में 30% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं.
वहीं बैठक में गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि हमने 1 महीने भी सतर्कता बरती तो गुना जिले में कोरोना की चैन को तोड़ा जा सकता है. अप्रैल महीने में आने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान मंदिरों में पूजा तो होगी, लेकिन यहां भीड़ एकत्रित नहीं की जाएगी, इसको लेकर पुजारी और समितियों को निर्देशित किया गया है.