गुना। जिले में कोरोना महामारी के मामले में राहत की खबर आई है. अभी तक प्रशासन द्वारा भेजे गए 324 सैंपल में से 321 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें मरकज से लौटे लोगों के अलावा हाल ही में मधुसूदनगढ़ में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है.
मरकज के मामले में प्रशासन ने रिपोर्ट आने के बाद क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को छुट्टी दे दी है. वहीं मधुसूदनगढ़ में 31 लोग सिरोंज के कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन हटा दिया गया है.
सीएमएचओ डॉ पुरुषोत्तम बुनकर ने बताया कि, 3 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. इस मौके पर डॉक्टर बनकर ने कहा कि, कोटा से आ रहे छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सात टीमें गठित की हैं.
छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर गैल स्किल सेंटर नवोदय विद्यालय और जेपी कॉलेज में ठहराया जाएगा, यहां छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैनिटाइजेशन किया जाएगा. डॉक्टर ने शहर वासियों से अपील की है कि, 'यदि कोई बाहर से आता है, तो वह हमें सूचित करें. हम स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे और यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो अपने पूरे परिवार के साथ शहर को संकट में डालता है'.