डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में अंडा मांस दुकानदार प्रशासन के निर्देशों को हवा-हवाई कर रहे हैं. दुकानदार बचे हुए अपशिष्ट पदार्थों को नाले में फेंक रहे हैं जिससे यह अपशिष्ट पदार्थ सीधे नर्मदा में जाकर उसके पानी को प्रदूषित कर रहा है. जिसके बाद शहर के कुछ युवाओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मीट व्यवासायियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इन युवाओं ने ज्ञापन में कहा है कि डिंडौरी में अवैध रूप से मुर्गा मुर्गियों और अंडा के अपशिष्ट पदार्थों को नाले में फेंका जा रहा है. जिससे नर्मदा का पानी प्रदूषित हो रहा है. इसके साथ ही नदी के पानी में संक्रमण बढ़ रहा है.
युवाओं ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि ऐसे मांस विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.