जबलपुर(Jabalpur)। उमरिया चौबे गांव के पास सड़क हादसे में एक महिला मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में वाहन पलटने से 20 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए.हादसा गाड़ी के ओवरलोड होने के कारण हुआ.मजदूर डिंडौरी से पनागर धान रोपने के लिए जा रहे थे.
सड़क पर पड़ी मिट्टी के अनियंत्रित होकर पलटा वाहन
जानकारी के मुताबिक करीब 25 से ज्यादा मजदूरों को डिंडोरी से पनागर जा रहे थे. वाहन जैसे ही उमरिया चौबे गांव पहुंचा. तभी सड़क पर पड़ी मिट्टी से वह अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई.स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल अस्पताल भिजवाया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पनागर थाना पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अंतिम सांसें गिन रहे पति के स्पर्म से बच्चा चाहती है पत्नी, मामला कोर्ट में
सभी घायल डिंडोरी जिले के रहने वाले
पनागर थाना पुलिस ने बताया कि सभी घायल डिंडोरी जिले के रहने वाले है. उन्हें खेत मे काम करने के लिए लाया गया था.हादसे में टिकरा बांधा जिला डिंडोरी निवासी प्रीतम मरावी, पार्वती, महिमा परस्ते, गायत्री बरकड़े, रामबाई बरकड़े, असवंती बरकड़े, भगवंती सिंह, राहुल बरकडे, फूलबाई बरकड़े, संदीप मरावी, संतोष मसराम, रेखा धुर्वे सहित कुल 20 मजदूर से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.