डिंडौरी। जिले में लामबंद हुए मध्य प्रदेश राजस्व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सेवा संघ ने निलंबित संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह की यथावत बहाली के आदेश पारित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन को ज्ञापन सौंपा है.
अपनी ड्यूटी करने की मिली सजा
कोरोना वायरस महामारी को लेकर शासन के निर्देशों के पालन में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला प्रबंधन ग्रुप की मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसमें अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों को उनके सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया था. इस दौरान आगंतुक सुनील जैन ने VIP पार्किंग में बेतरतीब खड़ी निजी वाहन को पार्किंग में व्यवस्थित कराने और सोशल डिस्टेंस के तहत धारा-144 का कड़ाई से पालन कराने का अनुरोध किया था. जिस पर सुनील जैन द्वारा धारा-144 का उल्लंघन ही नहीं ड्यूटी पर तैनात जिलाधिकारी से गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया गया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता से विवाद करना ADM को पड़ा महंगा, निलंबित कर जबलपुर किए गए अटैच
अधिकारियों के संघ ने सीएम के नाम पर सौंपा ज्ञापन
वहीं डॉक्टर सुनील जैन और उनके द्वारा एकत्रित भीड़ ने जिला मुख्यालय में अशांति और कानून व्यवस्था भंग की थी. साथ ही संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह के खिलाफ बिना किसी जांच पड़ताल के निलंबन की कार्रवाई की गई. एक पक्षी कार्रवाई से निलंबन रूपी प्रशस्ति दिया जाना निश्चित कोरोना महामारी से कम पीड़ा नही है. इस घटना से प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी आहत हैं और आपदा के कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल टूट चुका है. ऐसी स्थिति में राजस्व अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.