डिंडौरी। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार को डिंडौरी कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने जिला समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक ली. इसके बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी इसी दौरान बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट चौराहे में मानदेय को लेकर आंदोलन कर रही रसोइयों ने केंद्रीय मंत्री का काफिला रोक लिया.
फिसड्डी बन गए टॉपर:व्यापम घोटाला पार्ट 2 !
मंत्री का रोका कफिला
इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. दरअसल रसोइए का काम करने वाली महिलाओं को करीब एक साल से भुगतान नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी की रसोइए का काम करने वाली महिलाओं को प्रशासन सिर्फ दो हजार रुपये महीने के हिसाब से वेतन देती है और वह भी एक साल से नहीं दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री के सामने रखी बात
ऐसे में अपनी जायज मांगों को लेकर जिले भर में रसोइए का काम करने वाली महिलाएं डिंडौरी जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठ हुई थी. उसी दौरान केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलसते का काफिला कलेक्ट्रेट से बाहर निकला जिसे महिला रसोइयों ने रोक लिया. इस दौरान वाहन से उतरकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने आंदोलनकारी महिलाओं की बात सुनकर उनकी समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.