डिंडौरी। अमरपुर के छात्रावास में क्वारेंटाइन किए गए दो युवकों के भागने का मामला सामने आया है. दोनों को 30 अप्रैल को क्वॉरेंटाइऩ किया गया था. ये खबर लगते ही क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी ने पुलिस में दोनों के भागने की अमरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों युवक चंद्रभान और ध्यान सिंह को नागपुर से लौटने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था.
क्वॉरेंटाइन प्रभारी वंदना करचाम की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है. मामला दर्ज होने के बाद दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें फिर से क्वॉरेंटाइन किया गया है. इस पूरे मामले में कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही मुख्य वजह मानी जा रही है.