डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए।. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा ले जाया गया, जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर 108 एंबुलेंस से जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
पथरकटा निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल (50), व द्रोपती अग्रवाल (45) बाइक से शहपुरा आ रहे थे, जहां सामने की तरफ से आ रही बाइक से दोनों की टक्कर हो गई, जिसके चलते दोनों पति- पत्नी के सिर और चेहरे में गम्भीर चोटें आई हैं.
वहीं दूसरी बाइक पर सवार सतीष तिवारी (35 वर्ष) के हाथ में फ्रैक्चर हो गया गया है , स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जबलपुर रेफर कर दिया है.
वहीं दूसरा सड़क हादसा बरगांव के पास हुआ है, जहां डिंडौरी से जबलपुर जा रही यात्री बस सड़क किनारे स्थित नाले में अनियंत्रित होकर जा घुसी, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.