ETV Bharat / state

डिंडौरी: स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकत, सकते में पड़ गए अध्यापक

डिंडौरी में तीन छात्राओं ने अजीबोगरीब हरकतें करनी शुरू कर दी, जिससे मौके पर मौजूद अध्यापक सकते में पड़ गए, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली इन छात्राओं को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.

सकते में पड़ गए अध्यापक
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:44 PM IST

डिंडौरी। अझवार गांव के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने क्लास में ही आजीबोगरीब हरकते करनी शुरू कर दी, आनन- फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकत

दरअसल 108 एम्बुलेंस वाहन को सूचना मिली कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार में तीन छात्राएं अजीबोगरीब हरकत करते करते हुए चीख चिल्ला रहीं हैं. एम्बुलेंस की मदद से छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचा गया. फिलहाल तीनों छात्राओं का आकस्मिक चिकित्सा वॉर्ड में इलाज चल रहा है.

साथी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल

स्कूल की शिक्षिका प्रेम लता ने बताया कि स्कूल में कक्षा 11 की छात्राएं नीलम परस्ते और राधा धुर्वे साथ ही कक्षा 12वीं की एक छात्रा सुलोचना सैयाम की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है. छात्राओं की हरकतों से स्कूल में भय का माहौल है. इलाज कराने के बाद भी दोबारा इन छात्राओं की वैसा ही हाल हो जाता है. दबी जुबान में लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में तीनों छात्राओं का इलाज जारी है.

डॉक्टर ने बताया साइकोलॉजिकल केश

छात्राओं का इलाज कर रहे डॉ एके वर्मा का कहना है कि छात्राओं ने सिर दर्द की समस्या बताई है. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. मामला साइकोलॉजिकल लगता है. फिलहाल इलाज के बाद बच्चियों को आराम लग गया है. वहीं बीमार हुई एक छात्रा नीलम परस्ते का कहना है कि अचानक सिर दर्द करने लगता है और उसके बाद क्या होता है उसे नहीं पता.

पूरा मामला

तबीयत खराब होने से तीनों छात्राये अजीबोगरीब हरकत करते हुए चीखने चिल्लाने लगीं. मौके पर मौजूद शिक्षिका और छात्राओं ने तीनों छात्राओं को संभालने की कोशिश की, कई लोग मिलकर भी छात्राओं को संभाल नहीं पाये. जब स्कूल में दो घंटे तक मामला नहीं संभल पाया तब छात्राओं की इस अजीब हालत को देख इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस वाहन को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस वाहन के कर्मियों को भी बीमार छात्राओं को वाहन में लाने और जिला अस्पताल छोड़ने तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

डिंडौरी। अझवार गांव के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने क्लास में ही आजीबोगरीब हरकते करनी शुरू कर दी, आनन- फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्कूल में छात्राएं करने लगीं अजीबोगरीब हरकत

दरअसल 108 एम्बुलेंस वाहन को सूचना मिली कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार में तीन छात्राएं अजीबोगरीब हरकत करते करते हुए चीख चिल्ला रहीं हैं. एम्बुलेंस की मदद से छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचा गया. फिलहाल तीनों छात्राओं का आकस्मिक चिकित्सा वॉर्ड में इलाज चल रहा है.

साथी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल

स्कूल की शिक्षिका प्रेम लता ने बताया कि स्कूल में कक्षा 11 की छात्राएं नीलम परस्ते और राधा धुर्वे साथ ही कक्षा 12वीं की एक छात्रा सुलोचना सैयाम की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है. छात्राओं की हरकतों से स्कूल में भय का माहौल है. इलाज कराने के बाद भी दोबारा इन छात्राओं की वैसा ही हाल हो जाता है. दबी जुबान में लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल में तीनों छात्राओं का इलाज जारी है.

डॉक्टर ने बताया साइकोलॉजिकल केश

छात्राओं का इलाज कर रहे डॉ एके वर्मा का कहना है कि छात्राओं ने सिर दर्द की समस्या बताई है. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. मामला साइकोलॉजिकल लगता है. फिलहाल इलाज के बाद बच्चियों को आराम लग गया है. वहीं बीमार हुई एक छात्रा नीलम परस्ते का कहना है कि अचानक सिर दर्द करने लगता है और उसके बाद क्या होता है उसे नहीं पता.

पूरा मामला

तबीयत खराब होने से तीनों छात्राये अजीबोगरीब हरकत करते हुए चीखने चिल्लाने लगीं. मौके पर मौजूद शिक्षिका और छात्राओं ने तीनों छात्राओं को संभालने की कोशिश की, कई लोग मिलकर भी छात्राओं को संभाल नहीं पाये. जब स्कूल में दो घंटे तक मामला नहीं संभल पाया तब छात्राओं की इस अजीब हालत को देख इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस वाहन को दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस वाहन के कर्मियों को भी बीमार छात्राओं को वाहन में लाने और जिला अस्पताल छोड़ने तक काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Intro:एंकर _ डिंडौरी के जिला अस्पताल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में अझवार गांव की 3 छात्राओं को भर्ती किया गया । 108 वाहन को सूचना मिली कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अझवार में तीन छात्राएं अजीबोगरीब हरकत करते हुए चीख चिल्ला रही हैं। छात्राओं को स्कूल से लेकर 108 वाहन जब आकस्मिक चिकित्सा वार्ड पहुंचा तो वाहन से चीख चिल्ला रही छात्राओं को बमुश्किल बाहर निकाला गया। जहां तीनों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर द्वारा इलाज जारी है वहीं डॉ एके वर्मा ने ऐसे साइक्लोजिकल बीमारी बताया है।


Body:वि ओ 01 आदिवासी जिला डिंडौरी के अझवार गाँव के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 3 छात्राओं की अचानक तबियत खराब हो गई।तबियत खराब होने से तीनों छात्राये अजीबो गरीब हरकत करते हुए चीखने चिल्लाने लगी।यह सब नजारा देख स्कूल की शिक्षिका और छात्राये तीनो छात्राओं को संभालने में जुट गई लेकिन बताया जा रहा है कि अजीबो गरीब हरकत करने वाली छात्राओं के पास अचानक इतनी ताकत आ गई कि 10,10 लोग भी उन्हें नही संभाल पा रहे थे वही जमीन में लौट रही छात्राओं को पकड़ने गई अन्य छात्राओं को भी उनकी लात खानी पड़ी।जब मामला स्कूल में 2 घंटे तक नही संभल पाया तो इसकी सूचना 108 वाहन को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुँचे 108 वाहन के कर्मियों को भी बीमार छात्राओं को वाहन में लाने और जिला अस्पताल छोड़ने तक काफी मशक्कत करनी पड़ी।बीमार हुई 11 वी की छात्रा नीलम परस्ते का कहना है कि अचानक सिर दर्द करने लगता है उंसके बाद उन्हें क्या होता है नही पता।ऐसा स्कूल की 2 अन्य छात्राओ के साथ हो रहा है।

ये हुई बीमार _ अझवार गाँव के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली 11 वी की छात्रा संध्या तिलगाम की माने तो 11 वी क्लास की नीलम परस्ते,राधा धुर्वे एवं 12 वी क्लास की सुलोचना सैयाम की तबियत स्कूल में खराब हो गई।जिसके बाद तीनों अजीबो गरीब आवाज निकालने हुए चीखने चिल्लाने लगी।इसके बाद तीनों को पकड़ने के लिए स्कूल की छात्राये आई तो सभी उन्हें संभालने में असमर्थ रही।इन छात्राओ की आये दिन तबियत बिगड़ जाती है ।वही स्कूल की शिक्षिका प्रेम लता उइके की माने तो छात्राओ की ऐसी हरकतों से स्कूल में भय का माहौल है।छात्राओ का इलाज कराने के बाद भी वैसा ही हाल हो जाता है।दबी जुबान में लोग इसे भूत प्रेत से जोड़ कर देख रहे है।वही जिला अस्पताल में तीनों छात्राओ का इलाज जारी है जिनका इलाज कर रहे डॉ ए के वर्मा का कहना है कि छात्राओ ने सिर दर्द की समस्या बताई है जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ जाती है मामला साइकोलॉजिकल केश लगता है फिलहाल इलाज के बाद बच्चियों को आराम लग गया है।


Conclusion:बाइट 1 नीलम परस्ते,बीमार छात्रा
बाइट 2 संध्या तिलगाम, साथी छात्रा
बाइट 3 प्रेम लता ,शिक्षिका,उ मा, अझवार
बाइट 4 ए के वर्मा,चिकित्सक जिला अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.