डिंडौरी। मध्यप्रदेश के ट्राइबल विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में नियुक्त हुए शिक्षकों ने अपनी समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग को लेकर प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के बंगले पर पहुंचे और 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में मण्डला और डिंडौरी जिले के अध्यापक मौजूद रहे. वहीं अपने दो शिक्षक साथियों की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए नेवसा गांव स्थित शिव मंदिर पर प्रार्थना भी किये.
डिंडौरी पहुंचे ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डीके सिंगौर ने बताया कि प्रदेश भर में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को प्रदेश में बजट के अभाव में पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. जिससे प्रदेश के अलीराजपुर में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली थी, वहीं डिंडौरी के करंजिया में इलाज के अभाव में एक शिक्षक ने दम तोड़ दिया था. जिसके चलते प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से मुलाकात कर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही वेतन जल्द भुगतान कराये जाने की मांग की गई.