डिंडौरी। जिले के अमरपुर के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बच्चों के परिजनों से अजिबोंगरीब मांग की है. एक शिक्षक ने अभिभावक से कहा है कि यदि अंकसूची और टीसी चाहिए तो मुर्गा पकड़कर लाओं. मामले की जानकारी लगते ही ग्रामीण और अभिभावकों ने मांग है कि ऐसे शिक्षक के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाीहिए.
मामले की जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश कश्यप ने बताया कि जब मैं स्कूल के पास से गुजर रहा था कि मेरी नजर गांव के रहने वाले ग्रामीण पर पड़ी. तो मैंने उनसे पूछा कि आप मुर्गा क्यों पकड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मास्टर ने हमसे मुर्गा पकड़ने के लिए कहा है तभी वो मार्कशीट और टीसी देंगे.
वहीं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चिचाम ने कहा है कि इस प्रकार के मामले की जानकारी मेरे पास भी आई है हमने जांच के आदेश दे दिये है, यदि मामला सही पाया गया तो शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी.